Delhi Police Head Constable AWO TPO Recruitment 2025: दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल AWO TPO भर्ती के 552 पदों पर विज्ञप्ति जारी, सैलरी ₹81100 तक महीना

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

क्या आप दिल्ली पुलिस का हिस्सा बनकर देश सेवा का सपना देख रहे हैं? यदि हां, तो Delhi Police Head Constable AWO TPO Recruitment 2025 का यह आर्टिकल आपके लिए ही है, दरअसल कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस के लिए हेड कांस्टेबल असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर (AWO)/टेली-प्रिंटर ऑपरेटर (TPO) भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। दिल्ली पुलिस AWO TPO भर्ती की यह विज्ञप्ति 24 सितंबर 2025 को जारी की गई है।

Delhi Police Head Constable AWO TPO Recruitment 2025
Delhi Police Head Constable AWO TPO Recruitment 2025

यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जिन्होंने 12वीं में साइंस और मैथ्स विषयों के साथ पढ़ाई की है या जिनके पास नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NTC) है। दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती पूरे देश के युवाओं के लिए निकाली गई है। दिल्ली पुलिस एडब्ल्यूओ टीपीओ भर्ती उन अभ्यर्थियों के लिए करियर बनाने का मौका है जो Technology और Communication के फील्ड में रुचि रखते हैं और पुलिस फोर्स में एक खास जगह पाना चाहते हैं।

इस आर्टिकल में दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल AWO TPO भर्ती के लिए आवेदन की तारीखें, पद संख्या, योग्यता, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न और सैलरी सहित सम्पूर्ण जानकारी बहुत ही आसान भाषा में दी गई है, इसके अलावा दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती से जुड़ी भविष्य में सभी लेटेस्ट अपडेट्स और राज्यवार अन्य Govt Jobs अपडेट के साथ ही सरकारी रिजल्ट, एडमिट कार्ड, एग्जाम डेट सहित अन्य सभी जॉब अलर्ट एक ही जगह सबसे पहले प्राप्त करने के लिए आप हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन कर सकते हैं।

जाने इस आर्टिकल में क्या क्या है

Delhi Police Head Constable Recruitment 2025 Overview

Exam Conducting Body Staff Selection Commission (SSC)
Department Delhi Police
Name of Post Head Constable (Assistant Wireless Operator / Tele-Printer Operator)
Vacancies 552
Application Mode Online
Form Start Date 24 Sep 2025
Job Location Delhi
Pay Scale Pay Level-4 (₹25,500 – ₹81,100) (Group ‘C’)
Delhi Police AWO TPO Exam Date December 2025 / January 2026 (Tentative)
Category Latest Sarkari Naukri 2025

Delhi Police Head Constable AWO & TPO Job Profile

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल AWO & TPO का काम पुलिस विभाग में बहुत ही महत्वपूर्ण और टेक्निकल होता है। AWO यानी असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर और TPO यानी टेली-प्रिंटर ऑपरेटर का मुख्य काम पुलिस के कम्युनिकेशन नेटवर्क को संभालना है। इसमें वायरलेस सेट, टेली-प्रिंटर और अन्य संचार उपकरणों का रख-रखाव और उपयोग शामिल है।

ये अधिकारी पुलिस कंट्रोल रूम, थानों और गश्ती टीमों के बीच जानकारी का आदान-प्रदान करने का काम करते हैं। इन पदों के लिए कंप्यूटर चलाना आना जरूरी है, इनका काम यह देखना होता है कि किसी भी इमरजेंसी स्थिति में पुलिस अधिकारियों को तुरंत और सही जानकारी प्राप्त हो। यह एक ऐसा काम है जिसमें इन्हें हर दिन कुछ नया सीखने को मिलता है।

Delhi Police Head Constable AWO TPO Recruitment 2025 Important Dates

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले इसमें आवेदन करने की आवश्यक तारीखों को ध्यान में रखना भी उतना ही जरूरी है, दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल AWO TPO भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन 24 सितंबर को जारी किया गया है, जिसके अनुसार आवेदन की विस्तृत तारीखें आप इस तालिका में देख सकते है:

Delhi Police Head Constable AWO TPO Recruitment 2025

इन तारीखों को ध्यान में रखकर अपना आवेदन समय पर जमा करें ताकि आखिरी समय की परेशानी से बचा जा सके, आप आवेदन करने से वंचित ना रहें।

Delhi Police Head Constable Bharti 2025 Vacancy Details

Delhi Police Head Constable AWO TPO Recruitment पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए कुल 552 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 370 पद तय किए गए हैं, जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए 182 पद निर्धारित किए गए हैं, यहां पर महिला एवं पुरुष हेड कांस्टेबल के लिए अलग अलग श्रेणीवार पद संख्या विवरण नीचे तालिकाओं में दिया गया है:
Head Constable – Male

Category  Vacancies
UR/GEN 158
EWS 37
OBC 94
SC 48
ST 33
Total 370

इसमें ओपन, भूतपूर्व सैनिक (Ex-SM) और डिपार्टमेंटल पद भी शामिल हैं।

Head Constable – Female

Category  Vacancies
UR/GEN 78
EWS 18
OBC 47
SC 23
ST 16
Total  182

महिला उम्मीदवारों के लिए भी ओपन और डिपार्टमेंटल पद शामिल हैं, ध्यान दें कि पदों की संख्या अस्थायी है और इसमें बदलाव भी किया जा सकता है।

Delhi Police Head Constable AWO TPO Recruitment 2025 Eligibility Criteria

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ महत्वपूर्ण पात्रता शर्तों को पूरा करना आवश्यक है, यानी कि आवेदनकर्ता किसी भी राज्य के हो लेकिन भारतीय नागरिक होने चाहिए, साथ ही अभ्यर्थियों के पास आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता संबंधित पात्रता होनी चाहिए, जो इस प्रकार है:

आयु सीमा

Delhi Police Head Constable Recruitment में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए, जबकि ऊपरी आयु सीमा 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के अनुसार की जाएगी, अभ्यर्थियों का जन्म 02 जुलाई 1998 से पहले और 01 जुलाई 2007 के बाद का नहीं होना चाहिए।

आयु में छूट (Age Relaxation):

सरकारी नियमों के अनुसार अलग-अलग आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में विशेष छूट दी गई है:

Category  Upper Age Limit
SC/ST 5 वर्ष
OBC 3 वर्ष
भूतपूर्व सैनिक (ESM) 3 वर्ष
स्पोर्ट्समैन 5 वर्ष
विभागीय UR/EWS उम्मीदवार 13 वर्ष
विभागीय OBC उम्मीदवार 16 वर्ष
विभागीय SC और ST अभ्यर्थी 18 वर्ष
विधवा/तलाकशुदा UR/EWS महिला 7 वर्ष
विधवा/तलाकशुदा OBC महिला 11 वर्ष
विधवा/तलाकशुदा SC/ST महिला 13 वर्ष

Delhi Police Head Constable AWO TPO Recruitment 2025 Qualification

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल AWO TPO भर्ती में फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए:

  • किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से साइंस और मैथ्स विषयों के साथ कक्षा 12वीं पास।
    या फिर
  • उम्मीदवारों के पास मैकेनिक-कम-ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन सिस्टम के ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NTC) होना चाहिए।
    कंप्यूटर टाइपिंग एवं कंप्यूटर नॉलेज भी जरूरी है:
  • आवेदकों को इस जॉब के लिए कंप्यूटर टाइपिंग का भी अच्छा खासा नॉलेज होना चाहिए।
  • English WPS Test: 15 मिनट में 1000 की-डिप्रेशन टाइपिंग
  • Test of Basic Computer Functions: PC को ऑन/ऑफ करना, प्रिंटिंग, MS ऑफिस का उपयोग, टाइप किए गए टेक्स्ट को सेव और एडिट करना, पैराग्राफ सेटिंग और नंबरिंग करना इत्यादि का नॉलेज होना चाहिए।

Delhi Police Head Constable AWO TPO Recruitment 2025 Application Fees

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल AWO TPO भर्ती में जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है, जबकि सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों, SC, ST, और भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है, इन्हें फॉर्म भरने के लिए किसी प्रकार का शुल्क भुगतान करने की कोई आवश्यकता नहीं है, जिन अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क लागू है उन्हें शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मध्यम से करना होगा।

Delhi Police Head Constable AWO TPO Recruitment 2025 Selection Process

आवेदकों का चयन विभिन्न अलग अलग चरणों में पूरा किया जाएगा, जिसमें सबसे पहले कंप्यूटर आधारित 100 अंकों की ऑनलाइन परीक्षा होगी, इसमें सफल अभ्यर्थियों के लिए फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा, फिजिकल टेस्ट (PST/PET) में सफल अभ्यर्थियों को ट्रेड टेस्ट एवं कंप्यूटर टाइपिंग test के लिए बुलाया जाएगा, बता दें कि फिजिकल, ट्रेड और कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट सिर्फ क्वालीफाइंग नेचर के होंगे, वहीं इसके बाद डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट आयोजित किया जाएगा।
Written Examination (CBE)
Physical Test (PE&MT)
Trade Test
Computer Operation Proficiency
Medical Test
Document Verification

Read Also… दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती का 7565 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 21 अक्टूबर तक

 

Delhi Police Head Constable AWO/TPO Exam Pattern 2025

  • दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल AWO TPO एग्जाम का आयोजन दिसंबर से जनवरी 2026 तक ऑनलाइन मध्यम से किया जाएगा।
  • परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के पूछे जाएंगे।
  • पेपर में कुल 100 अंकों के 100 सवाल आएंगे।
  • यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंकों की नेगेटिव मार्किंग लागू की गई है।
  • अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण होने के लिए श्रेणीवार निर्धारित न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • कम समय में एग्जाम की अच्छी प्रिपरेशन के लिए सबसे पहले Delhi Police Head Constable AWO/TPO Syllabus और एग्जाम पैटर्न को समझें।
  • सिलेबस को आसानी से समझना चाहते है तो पिछले वर्षों के जितने हो सके उतने Delhi Police Head Constable AWO/TPO Previous Year Papers डाउनलोड करके उन्हें हल कर सकते है।
  • परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, विज्ञान, रीजनिंग और अंग्रेजी एवं हिंदी भाषा इत्यादि विषय शामिल है, विस्तृत सिलेबस की जानकारी के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर लेटेस्ट सिलेबस अपडेट चेक करें।

Delhi Police Head Constable Physical Test 2025

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल AWO TPO फिजिकल टेस्ट में सिर्फ वही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे, जो ऑनलाइन परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, फिजिकल टेस्ट का आयोजन दिल्ली में किया जाएगा।

पुरुष उम्मीदवारों के लिए फिजिकल टेस्ट:

Height 170 सेमी
हाइट में छूट पहाड़ी क्षेत्रों के निवासी और दिल्ली पुलिस कर्मचारियों के बच्चों को 5 सेमी की छूट
Chest 81-85 सेमी (बिना फुलाए 81 सेमी और फुलाने पर 4 सेमी का विस्तार)
चेस्ट माप में छूट पहाड़ी क्षेत्रों के निवासी और दिल्ली पुलिस कर्मचारियों के बच्चों को 5 सेमी की छूट

महिला उम्मीदवारों के लिए फिजिकल टेस्ट:

हाइट 157 सेमी
हाइट में छूट पहाड़ी क्षेत्रों की निवासी, SC/ST और दिल्ली पुलिस कर्मचारियों के बच्चों के लिए 5 सेमी की छूट

Physical Endurance Test (PET) में दौड़, लंबी कूद और ऊंची कूद जैसी विभिन्न गतिविधियां शामिल है। यह परीक्षा सिर्फ क्वालीफाइंग नेचर की होगी, इसमें प्राप्त अंकों को फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ा जाएगा।

Delhi Police Head Constable Salary 2025

Delhi Head Constable AWO TPO Recruitment में अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-4 के आधार पर हर महीने शानदार आकर्षक वेतनमान दिया जाएगा, इन अभ्यर्थियों को शुरुआती बेसिक सैलरी 25500 रूपये तक दी जाएगी, जबकि प्रोबेशन पीरियड समाप्त होने के बाद 81100 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा, साथ ही सरकारी नियमों के अनुसार महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता (TA) और दूसरे विभिन्न सरकारी भत्ते भी मिलेंगे।

How to Apply Delhi Police Head Constable AWO TPO Recruitment 2025

Delhi Police Head Constable AWO TPO Online Form भरना बहुत आसान है, इसके लिए आप यहां दिए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते है:

  • सबसे पहले SSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.gov.in पर चले जाएं, जिसका होमपेज कुछ इस प्रकार दिखेगा:
  • Delhi Police Head Constable AWO TPO Online Applyवन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR): यदि आपने अब तक इस पोर्टल पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पूरा नहीं किया है तो डैशबोर्ड पर आपको कॉर्नर में दिए गए Login OR Register पर क्लिक करके नई पेज में New User? Register Now पर करना है:

Delhi Police Head Constable AWO TPO Apply Online

  • इसके बाद Continue ऑप्शन पर क्लिक करते हुए पंजीकरण फॉर्म में बेसिक, व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित आवश्यक जानकारियों को सावधानीपूर्वक सही सही भरें:
  • Delhi Police Head Constable AWO TPO 2025अंत में लाइव फोटो स्कैनिंग, सिग्नेचर अपलोडिंग और लेफ्ट थंब अपलोडिंग के बाद ओटीपी वेरीफाई करके Final Submit पर क्लिक कर दें।
  • Login: रजिस्ट्रेशन के बाद वापस होमपेज पर आकर Login OR Register बटन पर क्लिक करके अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए पोर्टल पर Login करें।
  • Apply Now: लॉगिन करने के बाद आपको ‘Live Examinations‘ सेक्शन में ‘Head Constable {Assistant Wireless Operator (AWO)/Tele-Printer Operator (TPO) in Delhi Police Examination-2025‘ लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें:
  • Delhi Police Head Constableफॉर्म भरें: अब एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी सारी जरूरी जानकारी जैसे पर्सनल डिटेल्स, शैक्षणिक योग्यता आदि को ध्यानपूर्वक भरें।
  • फोटो और सिग्नेचर: लेटेस्ट पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो और सिग्नेचर को निर्धारित फॉर्मेट में अपलोड करें।
  • फीस का भुगतान: अब ऑनलाइन माध्यम से श्रेणीवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें, जिन्हें शुल्क में छूट दी गई है इन्हें भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।
  • फॉर्म सबमिट करें: अंत में Delhi Police Head Constable Vacancy फॉर्म में भरी गई पूरी डिटेल्स को चेक करके फॉर्म को Submit कर दें।
  • प्रिंटआउट: ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने के बाद भविष्य में उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

Delhi Police Head Constable AWO TPO Recruitment 2025 Apply Online

Official Notification PDF Click Here
Apply Online Link Click Here
Official Website Click Here
Conclusion

SSC Police Head Constable AWO TPO Bharti 2025 उन सभी योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक शानदार मौका है जो पुलिस फोर्स ज्वॉइन करके देश की सेवा करना चाहते हैं। यह भर्ती न केवल एक सम्मानित करियर का मौका देती है, बल्कि एक परमानेंट एवं सिक्योर फ्यूचर के साथ मोटी सैलरी पैकेज भी पक्का करती है। आवेदन करने से पहले सभी योग्यताओं को ध्यान से पढ़ें, अपनी तैयारी को अभी से मजबूत बनाएं एवं समय पर फॉर्म सबमिट कर दें।

Delhi Police Head Constable AWO TPO Vacancy 2025 – FAQs

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल की सैलरी कितनी है?

SSC Head Constable AWO TPO Vacancy के लिए चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-4 के तहत 25500 से 81100 रूपये तक मासिक वेतनमान दिया जाएगा।

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती में सिलेक्शन कैसे होगा?

SSC Police Head Constable AWO TPO Recruitment के लिए अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, ट्रेड टेस्ट और कंप्यूटर निपुणता टेस्ट के मध्यम से किया जाएगा।

क्या 10वीं पास अभ्यर्थी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल एडब्ल्यूओ टीपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं?

नहीं, SSC Head Constable AWO TPO Bharti में आवेदन करने के लिए विज्ञान और गणित विषय के साथ कम से कम कक्षा 12वीं पास होना आवश्यक है या संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NTC) होना चाहिए।

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल AWO TPO भर्ती 2025 के लिए आवेदन की लास्ट डेट कब है?

SSC Police Head Constable AWO TPO Recruitment 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी हैं आवेदन की लास्ट डेट 15 अक्टूबर 2025 रखी गई है।

दिल्ली पुलिस एडब्ल्यूओ टीपीओ भर्ती कुल कितने पदों पर निकली हैं?

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दिल्ली पुलिस विभाग में कुल 552 रिक्त पदों को भरने के लिए Delhi Police AWO TPO Vacancy निकाली गई है, जिसमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 370 और महिला उम्मीदवारों के लिए 182 पद निर्धारित हैं।

 

Leave a Comment