Bihar Police SI Bharti 2025: बिहार पुलिस एसआई भर्ती के 1799 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, फटाफट अभी करें आवेदन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बिहार पुलिस में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) द्वारा Bihar Police SI Bharti 2025 की अधिसूचना जारी कर दी गई है, यह भर्ती बिहार सरकार के गृह विभाग की आरक्षी शाखा में पुलिस अवर निरीक्षक के 1799 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है, इसके लिए BPSSC Advertisement No. – 05/2025 पोर्टल पर 23 सितंबर 2025 को जारी किया गया है।बिहार पुलिस दरोगा बहाली के लिए किसी भी राज्य के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

Bihar Police SI Bharti 2025
Bihar Police SI Bharti 2025

इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर 26 सितंबर 2025 से लास्ट डेट तक कभी भी Bihar Police Sub Inspector Online Form भर सकते हैं, इसके अलावा पुलिस एसआई ऑनलाइन आवेदन की स्टेप बाय स्टेप जानकारी एवं अप्लाई लिंक इस लेख में नीचे दिया गया है, यदि आप पुलिस डिपार्टमेंट में किसी बड़ी पोस्ट से अपने करियर की शुरुआत करना चाहते है तो Bihar Police SI Bharti 2025 से अच्छा ऑप्शन आपके लिए हो ही नहीं सकता है, फॉर्म भरने से पहले कृपया अधिसूचना के आधार पर इस आर्टिकल में दी गई पूरी जानकारी को अवश्य चेक करें।

Bihar Police SI Bharti 2025 Overview

Recruiting Body Bihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC)
Advertisement No. 05/2025
Post Name Police Sub-Inspector ( पुलिस अवर निरीक्षक)
Total Vacancies 1799
Pay Scale Level-6
Apply Mode Online
Job Location Bihar
Category Graduate Pass Govt Jobs
Official Website Click Here

पुलिस दरोगा के कार्य: Your Role as a Bihar SI

बिहार पुलिस अवर निरीक्षक पुलिस बल में एक बहुत ही महत्वपूर्ण पद होता है। इन्हें आम तौर पर किसी पुलिस स्टेशन में थाना प्रभारी (SHO) के रूप में या जांच अधिकारी के तौर पर तैनात किया जाता है। एसआई का मुख्य कार्य कानून-व्यवस्था को बनाए रखना, कठिन मामलों की जांच करना, गश्त लगाना और अपने क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने का कार्य दिया जाता है। यह पद सीधे जनता से जुड़कर राज्य की सेवा करने का अधिकार और जिम्मेदारी देता है।

Your Role as a Bihar SI

Bihar Police SI Bharti 2025 Last Date

बिहार पुलिस एसआई भर्ती 2025 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन 23 सितंबर 2025 को जारी किया गया है, वहीं ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 सितंबर 2025 से शुरू की गई है, उम्मीदवार आवेदन करने की लास्ट डेट 26 अक्टूबर 2025 तक कभी भी अपना फॉर्म जमा कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद BPSSC Police Sub Inspector Exam Date की घोषणा सेवा आयोग द्वारा जल्द ही पोर्टल पर जारी की जाएगी।

पदों का विवरण (Total Vacancies by Category)

Bihar Police SI Vacancy 2025 में कुल 1799 रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है, इसमें महिलाओं के लिए 35% क्षैतिज आरक्षण का प्रावधान है, जिसका लाभ केवल बिहार राज्य की मूल निवासी महिलाओं को ही मिलेगा। श्रेणीवार निर्धारित पद संख्या विवरण इस प्रकार है:

Total Vacancies by Category

पात्रता मानदंड (Check Your Eligibility)

शैक्षणिक योग्यता (Must-Have Degree):

Bihar Police SI Bharti में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने 01 अगस्त 2025 तक या इससे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम स्नातक (Graduation) परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो।

आयु सीमा (Age Limit Details):

बिहार पुलिस एसआई बहाली के लिए आयु की गणना 01 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी, इस भर्ती में सभी श्रेणियों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष रखी गई है, जबकि ऊपरी आयु सीमा कोटि अनुसार अलग अलग रखी गई है जिसे आप इस तालिका में देख सकते है:

Category अधिकतम आयु (पुरुष) अधिकतम आयु (महिला)
अनारक्षित (सामान्य) 37 वर्ष 40 वर्ष
पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग 40 वर्ष 40 वर्ष
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/थर्ड जेंडर 42 वर्ष 42 वर्ष

Note: उम्र की गणना मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा के प्रमाण-पत्र में अंकित जन्म तिथि के आधार पर की जाएगी।

Bihar Police SI Physical Test 2025 Details

फिजिकल टेस्ट के मापदंड पूरे किए बिना कोई भी अभ्यर्थी इस भर्ती में सफल नहीं हो सकता है, इस टेस्ट में हाइट, चेस्ट और वजन के लिए कोई अंक नहीं दिए जाएंगे, क्योंकि फिजिकल टेस्ट केवल अर्हता यानी कि Qualifying नेचर का होगा।

Criteria Category Minimum Qualification
Height (पुरुष) जनरल श्रेणी एवं पिछड़ा वर्ग 165 सेन्टीमीटर
Height (पुरुष) अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति 160 सेन्टीमीटर
Height (महिला) सभी कैटेगरी 155 सेन्टीमीटर
Chest (पुरुष) अनारक्षित/पिछड़ा वर्ग/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग बिना चेस्ट फुलाए 81 सेमी., चेस्ट फुलाकर 86 सेमी. (चेस्ट न्यूनतम 5 सेमी. फुलाना अनिवार्य है)
Chest (पुरुष) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बिना चेस्ट फुलाए 79 सेमी., चेस्ट फुलाकर 84 सेमी. (न्यूनतम 5 सेमी. चेस्ट फुलाना अनिवार्य है)
Weight सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवार न्यूनतम 48 किलोग्राम

थर्ड जेंडर किन्नर/कोथी/हिजड़ा/ट्रांसजेन्डर अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मापदण्ड पिछड़े वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के समान ही होंगे।

आवेदन शुल्क (How Much is the Fee?)

Bihar Police SI Bharti 2025 में फॉर्म भरने के लिए सभी वर्ग/कोटि के पुरुष, महिला और थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों को एक समान आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, यह शुल्क सभी के लिए 100 रूपये रखा गया है, इस शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या UPI के माध्यम किया जा सकता है।

चयन प्रक्रिया (Full Selection Process)

Bihar Police SI Recruitment 2025 में उम्मीदवारों का चयन विभिन्न चरणों में पूरा किया जाएगा, जिसमे प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट इत्यादि शामिल है।
Written Exam
Physical Test
Document Verification
Medical Test

Bihar Police SI Exam Pattern 2025

  • बिहार एसआई एग्जाम का आयोजन प्रीलिम्स और मैंस दो चरणों में किया जाएगा।
  • दोनों ही परीक्षाओं में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार के होंगे।
  • सब इंस्पेक्टर के दोनों पेपर के लिए संक्षिप्त एग्जाम पैटर्न विवरण निम्नानुसार है:

Bihar Sub Inspector Preliminary Exam:

  • यह एग्जाम कुल 200 अंकों का होगा जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे की होगी।
  • लिखित एग्जाम में सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों यानी Current Affairs से जुड़े विषय शामिल है।
  • एसआई मैंस एग्जाम में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को बिहार पुलिस एसआई प्रीलिम्स एग्जाम में कम से कम 30% पासिंग मार्क्स प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • एसआई मैंस एग्जाम के लिए प्रारंभिक परीक्षा में कुल पद संख्या के 20 गुणा अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण किया जाएगा।

Bihar Daroga Mains Exam:

  • सब इंस्पेक्टर मैंस एग्जाम में दो पेपर कराए जाएंगे, जिसमें एक पेपर हिंदी का और दूसरा सामान्य अध्ययन विषय का होगा।
    Paper I: General Hindi:
  • हिंदी विषय का पेपर 200 अंकों का होगा।
  • जिसमें हिंदी विषय से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इस पेपर को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • हिंदी विषय में न्यूनतम 30% अंक लाना अनिवार्य है, नहीं तो अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
  • सबसे जरूरी बात यह है कि यह पेपर केवल क्वालीफाई नेचर का होगा, इसके अंक अंतिम मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़े जाएंगे।
    Paper II: General Studies:
  • मुख्य परीक्षा के इस सेकंड पेपर का आयोजन 200 अंकों के लिए किया जाएगा।
  • यह पेपर कुल 100 प्रश्न का होगा, जिसे हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • इसमें सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित और मेंटल एबिलिटी विषयों से जुड़े से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • Negative Marking: प्रीलिम्स और मैंस के सभी पेपर्स में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक की नेगेटिव मार्किंग लागू की गई है।
    Note: लिखित परीक्षा की कम समय में बेहतर तैयारी के लिए बिहार पुलिस एसआई सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को समझना अनिवार्य है इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट से आप सिलेबस के साथ ही बिहार पुलिस एसआई प्रीवियस ईयर पेपर्स भी डाउनलोड करके हल कर सकते है।
Read Also… दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल AWO TPO भर्ती के 552 पदों पर विज्ञप्ति जारी, सैलरी ₹81100 तक महीना

Bihar Police SI Physical Test 2025 Details

PET:
मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर कुल पद संख्या के 6 गुणा अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा।
यह टेस्ट उत्तीर्ण (Qualifying) होना अनिवार्य है।

Event  Male  Female
दौड़ (Race) 1.6 कि.मी. अधिकतम 6 मिनट 30 सेकंड में 1 कि.मी. अधिकतम 6 मिनट में
High Jump न्यूनतम 4 फीट न्यूनतम 3 फीट
Long Jump  न्यूनतम 12 फीट न्यूनतम 9 फीट
Shot Put (गोला फेंक) 16 पाउंड का गोला न्यूनतम 16 फीट फेंकना 12 पाउंड का गोला न्यूनतम 10 फीट फेंकना

Note: उम्मीदवारों को सभी चरणों को अलग-अलग उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। ऊंची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक में अधिकतम 3 मौके दिए जाएंगे। थर्ड जेंडर के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा मापदण्ड पिछड़ा वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के समान ही रहेंगे।

How to Apply Step by Step For Bihar Police SI Bharti 2025

बिहार BPSSC पुलिस सब इंस्पेक्टर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप बाय स्टेप विभिन्न चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं:
  • Register Make Paymentहोमपेज पर विभिन्न भर्तियों की सूची में Application Link:Ref.:Advt. No.-05/2025: Apply Online for the post of Police Sub-Inspector in Home (Police) Dept., Govt. Of Bihar ‘Bihar Police‘ पर क्लिक करके फिर Ok पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा, यहां पर आपको पंजीकरण करने के लिए Register & Make Payment पर क्लिक कर देना है:
  • Register Make Payment 1अब पंजीकरण फॉर्म में मांगी गई बेसिक, व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
  • आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करके ओटीपी वेरिफाई करते हुए Submit पर क्लिक कर दें।
  • अब रजिस्ट्रेशन आईडी, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन करने के लिए Submit पर क्लिक करें:

Login Page

  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई संपूर्ण आवश्यक जानकारी को सावधानीपूर्वक भरें।
  • व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • अंत में पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर को भी स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • भरी गई जानकारी को चेक करके Final Submit पर क्लिक करके फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

Bihar Police SI Bharti 2025 Apply Online

BPSSC Police SI Notification PDF Click Here
BPSSC Sub Inspector Apply Online Click Here
Official Website Click Here

Bihar Police SI Vacancy 2025 – FAQ,s

बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

BPSSC Police Daroga Bahali के लिए कोई भी स्नातक पास अभ्यर्थी फॉर्म जमा कर सकते हैं।

बिहार पुलिस एसआई भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कब है?

Bihar Police Daroga Bharti के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 सितंबर 2025 से शुरू कर दी गई है अभ्यर्थी लास्ट डेट 26 अक्टूबर 2025 तक कभी भी फॉर्म जमा कर सकते हैं।

Leave a Comment