DDA MTS Vacancy 2025: 10वीं पास के लिए 745 पदों पर दिल्ली एमटीएस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, सैलरी ₹30,000+ तक महीना

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

यदि आप दिल्ली जैसे बड़े शहर में एक सुरक्षित और परमानेंट सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और आपकी योग्यता सिर्फ 10वीं पास है, तो यह खबर आपके लिए अब तक की सबसे बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने DDA MTS Vacancy 2025 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। DDA की कुल 1732 पदों की भर्ती में, मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के लिए 745 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।

DDA MTS Vacancy 2025
DDA MTS Vacancy 2025

DDA में MTS Vacancy 2025 का यह अवसर उन युवाओं के लिए है जो कम शैक्षणिक योग्यता के बावजूद दिल्ली सरकार में ₹30,000+ की शुरुआती सैलरी पर एक सम्मानजनक करियर शुरू करना चाहते हैं। इस आर्टिकल में DDA MTS भर्ती 2025 के लिए पात्रता, शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, विस्तृत सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया और वेतनमान सहित सम्पूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप दी गई है।

DDA MTS Vacancy 2025 Important Dates

डीडीए एमटीएस भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना 12 सितंबर 2025 को पोर्टल पर जारी की गई है, वहीं नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र 6 अक्टूबर 2025 से आमंत्रित किए गए है, अभ्यर्थी आवेदन करने की लास्ट डेट 5 नवंबर 2025 को शाम 6:00 बजे तक कभी भी MTS ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात विभाग द्वारा DDA एमटीएस एग्जाम 2025 का आयोजन दिसंबर से जनवरी 2026 तक किया जाएगा।

DDA MTS & Patwari Recruitment 2025 पोस्ट डिटेल्स

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा कुल 1732 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं, जिसमें MTS भर्ती के साथ ही पटवारी, माली, नायब तहसीलदार सहित विभिन्न स्तरीय रिक्त पद शामिल है, कुल पद संख्या में एमटीएस भर्ती के लिए 745 पद निर्धारित किए गए है। डीडीए एमटीएस सरकारी नौकरी में यदि श्रेणीवार पद संख्या की बात करें, तो जनरल श्रेणी के लिए सबसे ज्यादा 298 पद, EWS के लिए 84 पद, एससी के लिए 91 पद, एसटी के लिए 63 और ओबीसी के लिए 209 पद तय किए गए है।

डीडीए एमटीएस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मध्यम से जमा करना होगा, यह शुल्क गैर-वापसी योग्य (Non-refundable) है, एमटीएस वैकेंसी में जनरल, OBC और EWS श्रेणियों के लिए 2500 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है, जबकि SC, ST, भूतपूर्व सैनिक, सभी श्रेणी की महिला और विकलांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रूपये है।

DDA MTS Vacancy Education Qualification

DDA Vacancy के तहत मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से कम से कम कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इस योग्यता के अलावा उम्मीदवारों को किसी भी और प्रकार की डिग्री या डिप्लोमा की आवश्यकता नहीं है, सबसे अच्छी बात यह है कि किसी भी राज्य के योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी एमटीएस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

DDA MTS Age Limit और सरकारी छूट

DDA के नियमों के अनुसार आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है, जबकि अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। सरकारी नियमानुसार SC, ST, OBC, भूतपूर्व सैनिक और अन्य आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में विशेष छूट दी गई है। उम्र की गणना 5 नवंबर 2025 के आधार पर की जाएगी।

DDA MTS Salary 2025

डीडीए एमटीएस भर्ती के लिए अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को 7वें वेतन आयोग के आधार पर पे मैट्रिक्स लेवल 1 के अनुसार वेतन दिया जाएगा, जिसमें न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रूपये प्रतिमाह होगी, जबकि विभिन्न सरकारी भत्तों को मिलाकर शुरुआती इन हैंड सैलरी लगभग 30,000 से 35,400 रूपये तक प्रति माह हो सकती है।

DDA MTS Vacancy 2025 Selection Process

दिल्ली डीडीए एमटीएस वैकेंसी में उम्मीदवारों का चयन सिर्फ एक सिंगल पेपर लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी।

DDA MTS Exam Pattern & Detailed Syllabus

MTS एग्जाम को पास करने के लिए आपको 10वीं केवल के इन विषयों पर अच्छी पकड़ बनानी आवश्यक है। डीडीए एमटीएस एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है:

  • एमटीएस की भर्ती परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
  • इस परीक्षा में कुल 120 अंकों के 120 प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • पेपर हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • इस भर्ती में केवल एक ऑनलाइन पेपर के अलावा कोई स्किल टेस्ट या कोई भी इंटरव्यू नहीं होगा।
  • गलत उत्तर करने पर 0.25 अंक की Negative Marking की जाएगी।
  • अभ्यर्थियों डीडीए एमटीएस एग्जाम में पास होने के लिए श्रेणीवार पासिंग मार्क्स प्राप्त करना अनिवार्य है, जो इस प्रकार है:
  • UR 40%
  • SC 30%
  • ST 30%
  • OBC(NCL) 35%
  • EWS 35%
Subject  Questions  Marks
English Language & Comprehension 25 25
Numerical & Mathematical Ability 25 25
General Awareness 25 25
Reasoning Ability & Problem Solving 25 25
Computer Knowledge 20 20
Total 120 120

DDA MTS Syllabus 2025 In Hindi

लिखित परीक्षा को उच्चतम स्कोर के साथ उत्तीर्ण करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले डीडीए एमटीएस सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को समझना अनिवार्य है, डीडीए एमटीएस सिलेबस की विस्तृत जानकारी यहां सब्जेक्ट वाइज स्टेप बाय स्टेप दी गई है। इसके अलावा सिलेबस को आसानी से समझने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक पोर्टल पर जाकर डीडीए एमटीएस प्रीवियस ईयर पेपर्स डाउनलोड करके हल कर सकते हैं:

Numerical & Mathematical Ability:

  • पूर्णांक और पूर्ण संख्याएं
  • लघुत्तम समापवर्त्य और महत्तम समापवर्त्य
  • दशमलव और भिन्न
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • मूलभूत अंकगणितीय संक्रियाएं
  • BODMAS
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • कार्य और समय
  • प्रत्यक्ष और व्युत्क्रम समानुपात
  • औसत
  • साधारण ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • मूल ज्यामितीय आकृतियों का क्षेत्रफल और परिमाप
  • दूरी और समय
  • रेखाएं और कोण
  • सरल रेखांकन और आंकड़ों की व्याख्या
  • वर्ग और वर्गमूल।
    Reasoning Ability & Problem Solving:
  • सामान्य अधिगम क्षमता का आकलन
  • अल्फा-न्यूमेरिक
  • श्रृंखला
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • सादृश्य
  • निर्देशों का पालन
  • समानताएं और अंतर
  • जंबलिंग
  • समस्या समाधान और विश्लेषण
  • आरेखों पर आधारित अशाब्दिक तर्क
  • आयु गणना
  • कैलेंडर और घड़ी।
    General Awareness:
  • सामाजिक अध्ययन-
  • इतिहास
  • भूगोल
  • कला और संस्कृति
  • नागरिक शास्त्र
  • अर्थशास्त्र।
  • सामान्य विज्ञान
  • पर्यावरण अध्ययन।
  • 10वीं कक्षा तक की अंग्रेजी भाषा।
    English Language & Comprehension:
  • अंग्रेजी भाषा की मूल बातें
  • उसकी शब्दावली
  • व्याकरण
  • वाक्य संरचना
  • समानार्थी शब्द
  • विलोम शब्द और इनका सही प्रयोग
  • समझ परीक्षण करने के लिए, एक सरल पैराग्राफ पर आधारित प्रश्न।
    Computer Knowledge:
  • कंप्यूटर मूलभूत अनुभाग
  • कीबोर्ड शॉर्टकट कुंजी और इंटरनेट
  • एमएस वर्ड
  • एमएस एक्सेल
  • एमएस पावरपॉइंट आदि।

Read Also… दिल्ली में TGT शिक्षक भर्ती के 5346 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, आज ही करें आवेदन, सैलरी ₹1.42 लाख तक महीना

DDA MTS 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज

ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आपके पास यह दस्तावेज होने चाहिए:

  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • SC/ST/OBC/EWS जाति प्रमाण पत्र (केंद्र सरकार के फॉर्मेट में)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी इत्यादि।

How to Apply for DDA MTS Vacancy 2025

DDA MTS Online Form भरने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते है:

  • सबसे पहले DDA की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘Recruitment‘ सेक्शन में ‘Development Authority Various Posts Direct Recruitment 2025’ का लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें।
  • यहां आपको ‘New Registration‘ का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आवश्यक जानकारी भरकर अपना पंजीकरण पूरा करें।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद अपनी यूजर ID और पासवर्ड से पोर्टल पर Login करें।
  • अब Multi Tasking Staff (MTS) पद को सलेक्ट करके आवेदन फॉर्म में एजुकेशन, बेसिक और पर्सनल डिटेल्स सही-सही और ध्यान से भरें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स, पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर को स्कैन करके अपलोड करें।
  • यदि आपकी कैटेगरी में फीस लागू है, तो ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें।
  • अंत में फॉर्म को ‘Submit‘ करें और भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

DDA Multi Tasking Staff Vacancy 2025 Important Links

निष्कर्ष

DDA MTS Bharti 2025 का यह मौका सच में दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए करियर बनाने का एक ‘गोल्डन चांस’ है, खासकर उन लाखों युवाओं के लिए जो एक ही पेपर देकर सरकारी नौकरी लगना चाहते है। 745 MTS पदों के साथ, यह भर्ती आपकी जिंदगी बदल सकती है।
हमें उम्मीद है कि आपको दिल्ली विकास प्राधिकरण भर्ती से जुड़ी इस लेख में दी गई जानकारी बहुत उपयोगी साबित होगी। याद रखें आपके पास आवेदन करने का अंतिम मौका 05 नवंबर 2025 तक ही है। आवेदन करें और तुरंत एमटीएस एग्जाम की तैयारी शुरू कर दें।

Leave a Comment