Delhi Police Driver Vacancy 2025: 737 पदों पर निकली सरकारी पुलिस ड्राइवर की नौकरी, केवल इनको मिलेगा मौका

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह गोल्डन चांस है, Delhi Police Driver Vacancy 2025 के तहत कॉन्स्टेबल ड्राइवर-पुरुष के 737 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। इस बार दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन 24 सितंबर 2025 को एसएससी के पोर्टल पर जारी किया गया है।

Delhi Police Driver Vacancy 2025
Delhi Police Driver Vacancy 2025

यदि आपके पास Heavy Motor Vehicle (HMV) ड्राइविंग लाइसेंस है और आप 12वीं पास हैं, तो यह नौकरी आपके लिए दिल्ली पुलिस फोर्स ज्वॉइन करने का बेहतरीन मौका है। इस आर्टिकल में हमने Delhi Police Driver Vacancy 2025 के लिए आवेदन की तारीखें, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, एग्जाम पैटर्न, फिजिकल टेस्ट और सैलरी के साथ ही ड्राइविंग ट्रेड टेस्ट सहित सम्पूर्ण जानकारी आसान भाषा में स्टेप बाय स्टेप दी गई है।

यदि आप भी पुलिस विभाग में अच्छी सैलरी वाली सरकारी नौकरी ढूंढ रहे है तो यह भर्ती आपके करियर के लिए बेस्ट ऑप्शन है, सबसे अच्छी बात है कि इसमें किसी भी राज्य के कोई भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है, आवेदन करने की लास्ट डेट 15 अक्टूबर 2025 रखी गई है, इसलिए पूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और एसएससी पोर्टल पर जाकर तुरंत ऑनलाइन अप्लाई प्रॉसेस को पूरा करें।

जाने इस आर्टिकल में क्या क्या है

Delhi Police Constable Driver Vacancy 2025 Highlights

Article Name Delhi Police Driver Vacancy 2025
Name of Post Constable (Driver)-Male
Conducting Body Staff Selection Commission (SSC)
Total Vacancies 737
Pay Scale Pay Level-3 (₹ 21,700 – ₹ 69,100)
Required License Heavy Motor Vehicle (HMV)
Application Mode Online
Job Location Delhi
Who Can Apply Only Eligible Male Candidates
Category 12th Pass Sarkari Naukri

Job Role: Responsibilities of Delhi Police Constable Driver

दिल्ली पुलिस ड्राइवर वैकेंसी 2025 में चयनित युवाओं को न केवल ड्राइविंग बल्कि पुलिस बल के ऑपरेशनल कार्यों में भी हाथ बटाना होगा, यह एक सम्मानजनक और जिम्मेदारी वाली जॉब है।

  • पुलिस ड्राइवर के मुख्य कार्य और जिम्मेदारियां:
  • वाहन संचालन: पुलिस विभाग के HMV जैसे बस, ट्रक और LMV को सुरक्षित और समय पर चलाना।
  • VIP ट्रांसपोर्ट: उच्च पुलिस अधिकारियों और VIPs को ट्रांसपोर्ट सुविधा प्रदान करना।
  • टेक्निकल नॉलेज: गाड़ियों में आने वाली छोटी-मोटी खराबी को पहचानना और उसे ठीक करना, और ब्रेक फ्लुइड, इंजन ऑयल, कूलेंट और टायर प्रेशर की नियमित रूप से चेकिंग करना।
  • इमरजेंसी सपोर्ट: आपात स्थल, गश्त या आपातकालीन ड्यूटी के दौरान टीम को फास्ट और सुरक्षित ट्रांसपोर्ट सपोर्ट देना।

Delhi Police Driver Vacancy 2025 Last Date

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर वैकेंसी का ऑफिशियल नोटिफिकेशन 24 सितंबर 2025 को एसएससी साइट पर जारी किया गया है, इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र भी 24 सितंबर 2025 से ही आमंत्रित किए गए है, अभ्यर्थी आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर रात 11:00 बजे तक कभी भी ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म सबमिट कर सकते हैं, वहीं अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने का अंतिम मौका 16 अक्टूबर 2025 तक के लिए दिया गया है, आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात दिल्ली पुलिस ड्राइवर एग्जाम का आयोजन दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 तक किया जाएगा।

Delhi Police Driver Total Posts 737 Vacancy Details:

Delhi Police Driver Bharti 2025 के लिए कुल 737 पद निर्धारित किए गए हैं, जो केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं, इस भर्ती में महिलाओं के लिए कोई पद खाली नहीं है, यानी कि सिर्फ पुरुष अभ्यर्थी इस भर्ती में अप्लाई कर सकते हैं, श्रेणीवार निर्धारित पद संख्या विवरण इस प्रकार है:

Category  Open Ex-Servicemen  Total Posts
GEN/UR 316 35 351
EWS 66 07 73
OBC 153 17 170
SC 72 15 87
ST 47 09 56
Grand Total  654  83 737

Delhi Police Driver Vacancy 2025 Qualification

दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कम से कम कक्षा 12वीं पास होने चाहिए।
Driving License & Skill:
HMV License: शैक्षणिक योग्यता के साथ ही अभ्यर्थियों के पास आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक अपने पास वैध Heavy Motor Vehicle (HMV) ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है, इस भर्ती में लर्नर लाइसेंस बिल्कुल भी मान्य नहीं होगा।
Vehicle Knowledge: अभ्यर्थियों को वाहनों के प्राथमिक रखरखाव यानी Maintenance की समझ होनी चाहिए।

SSC Police Constable Driver Vacancy 2025 Age Limit

एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025 के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष रखी गई है, जबकि ऊपरी आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है, उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी, इसके अलावा सरकारी नियम अनुसार एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष की आयु में विशेष छूट दी गई है।

Delhi Police Driver Vacancy 2025 Application Fees

दिल्ली पुलिस ड्राइवर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के अभ्यर्थियों को 100 रूपये का भुगतान करना होगा, जबकि SC, ST, पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है, जिनके लिए आवेदन शुल्क लागू है उन्हें इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

Delhi Police Driver Vacancy 2025 Selection Process

दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती 2025 में आवेदकों का चयन ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, ट्रेड टेस्ट, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। बता दें कि फाइनल मेरिट केवल CBE में प्राप्त अधिकतम अंकों के आधार पर ही बनाई जाएगी।
Written Exam (CBE): 100 Marks
Physical Efficiency & Measurement Test (PE&MT): Qualifying Only.
Trade Test (Driving Test): 150 Marks (50% Qualifying).
Document Verification (DV)
Medical Test

Delhi Police Driver Exam Pattern 2025 In Hindi

  • दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर एग्जाम ऑनलाइन होगा, जिसमे सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रकार के होंगे।
  • गलत उत्तर करने कर 1/4 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
  • इस परीक्षा में कुल 100 अंकों के 100 सवाल का पेपर होगा।
  • इस पेपर को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 1 घंटा 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलीजेंस, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रोड सेंस, वहीं मेंटेनेंस और ट्रैफिस रूल्स सहित विभिन्न विषय शामिल है।

Delhi Police Driver Exam Pattern 2025

Delhi Police Driver Syllabus 2025 In Hindi

CBE में 50% वेटेज वाले सेक्शन की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को समझते हुए तैयारी शुरू करनी चाहिए, सिलेबस को समझने के लिए अभ्यर्थी दिल्ली पुलिस ड्राइवर प्रीवियस ईयर पेपर्स भी सॉल्व कर सकते हैं। दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर सिलेबस को संक्षिप्त रूप में विषयवार आप इस प्रकार समझ सकते हैं:
एग्जाम के सामान्य विषय:
करेंट अफेयर्स
इतिहास
भूगोल
अर्थशास्त्र
रीजनिंग
बेसिक मैथ्स।
Road Sense & Vehicle Knowledge (50 अंक):
यातायात नियम और संकेत:
सभी प्रकार के रोड साइन
ओवरटेकिंग नियम
हॉर्न उपयोग के नियम
पार्किंग नियम
वाहन रखरखाव:
ब्रेक सिस्टम (ड्रम/डिस्क)
इंजन कूलिंग सिस्टम
बैटरी की देखभाल
टायर की जांच (ट्रेड डेप्थ)
वाहन के दोषों की पहचान (Fault Identification)।
सरकारी नियम:
मोटर वाहन अधिनियम (MVA) के तहत प्रदूषण नियंत्रण (PUC)
लाइसेंस के नियम इत्यादि।
Note: पुलिस ड्राइवर सिलेबस की सब्जेक्ट वाइज विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल पोर्टल से डिटेल्ड सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

Delhi Police Driver Physical Test 2025 Details In Hindi

CBE मेरिट लिस्ट में आने वाले कुल पद संख्या के लगभग 20 गुना उम्मीदवारों को कांस्टेबल ड्राइवर PE&MT के लिए बुलाया जाएगा।
Physical Endurance Test (PET):

Age Race (1600 मीटर) Long Jump   High Jump
Up to 30 Years 7 Minutes 12.5 feet 3.5 feet
Above 30 Years 8 Minutes 11.5 feet 3.25 feet

Physical Measurement Test (PMT):

Height न्यूनतम 170 सेंटीमीटर
Chest न्यूनतम 81 cm (सीने के फुलाव के साथ 85 cm विस्तार अनिवार्य)

Delhi Police Driver HMV Driving Trade Test 2025

Delhi Police Driver Recruitment 2025 में ट्रेड टेस्ट ही अभ्यर्थियों की सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है, यह ट्रेड टेस्ट लभभग 150 अंकों का होगा, जिसमें 75 अंक यानी कम से कम 50% लाना अनिवार्य है, इस टेस्ट को आप नीचे दी गई तालिका के माध्यम से समझ सकते है:

Delhi Police Driver Physical Test 2025

कांस्टेबल ड्राइवर ट्रेड टेस्ट की मुख्य बातें:

HMV ड्राइविंग: आपको बस या ट्रक जैसे भारी वाहनों को जिग-जैग ट्रैक, ढलान और रिवर्स गियर में सटीक पार्किंग (Parking) के साथ चलाकर दिखाना होगा।
रखरखाव (Maintenance): आपसे वाहन के पुर्जे, इंजन ऑयल, ब्रेक फ्लुइड, और किसी खराबी को ठीक करने के तरीके पर मौखिक प्रश्न पूछे जाएंगे।

 

Read Also… दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल AWO TPO भर्ती के 552 पदों पर विज्ञप्ति जारी, सैलरी ₹81100 तक महीना

Delhi Police Driver Salary/Pay Scale & Attractive Benefits

दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल ड्राइवर रिक्रूटमेंट के लिए चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 3 के आधार पर मासिक वेतनमान दिया जाएगा, जिसमें 21700 रूपये शुरुआती मूल वेतन है, जबकि कुल मासिक वेतन 21700 के साथ DA (महंगाई भत्ता), HRA (मकान किराया भत्ता) और TA (परिवहन भत्ता) जुड़कर 35000 से 40000 के बीच होगा, प्रोबेशन पीरियड समाप्त होने के बाद मूल वेतन 69100 रूपये तक दिया जाएगा।

How to Apply Delhi Police Driver Vacancy 2025

दिल्ली पुलिस ड्राइवर वैकेंसी 2025 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना बहुत आसान है इसके लिए आप यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है:

  • SSC OTR: सबसे पहले SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवश्यक जानकारी के साथ सिग्नेचर, लेफ्ट थंब और लाइव फोटो अपलोड करके OTP वेरिफिकेशन के साथ वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पूरा करें:

SSC Official Website

  • Login And Apply: रजिस्ट्रेशन के बाद पंजीकरण संख्या, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके पोर्टल पर लॉगिन करें और “Constable (Driver)-Male in Delhi Police Examination, 2025” के सामने Apply लिंक पर क्लिक करें:

Delhi Police Head Constable

  • Form भरें: ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में बेसिक, व्यक्तिगत, शैक्षणिक और HMV लाइसेंस की जानकारी सावधानी से भरें।
  • डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें: शैक्षणिक योग्यता संबंधित दस्तावेज, हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान इत्यादि को निर्धारित फॉर्मेट में अपलोड करें।
  • लाइव फोटो: आवेदन करते समय आपको रियल-टाइम (Live) फोटो कैप्चर करनी होगी, सुनिश्चित करें कि फोटो साफ हो और आपके चेहरे पर चश्मा या टोपी न लगी हो, पुरानी फोटो अपलोड करने से बचें।
  • Fees Payment: यदि आप शुल्क से छूट प्राप्त श्रेणी में नहीं हैं, तो 100 रूपये का ऑनलाइन फीस भुगतान करें।
  • फाइनल सबमिशन: अंत में सावधानीपूर्वक भरी गई जानकारी को चेक करके फॉर्म को Submit कर दें और फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर उसे सुरक्षित रख लें।

Delhi Police Driver Recruitment 2025 Apply Online

Delhi Police Driver Notification PDF Click Here
Delhi Police Driver Apply Online Click Here
Official Website Click Here

निष्कर्ष:

Delhi Police Constable Driver Bharti 2025 आपके लिए सरकारी नौकरी पाने का सबसे बड़ा मौका है। यह भर्ती 737 पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की जा रही है, कांस्टेबल ड्राइवर सरकारी नौकरी के लिए किसी भी राज्य के कोई भी योग्य और इच्छुक केवल पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। यदि आप यह नौकरी पाना चाहते है तो आज ही पोर्टल पर जाकर लास्ट डेट से पहले अपना फॉर्म भरें और एग्जाम की तैयारी शुरू कर दें।

Delhi Police Driver Notification 2025 – FAQ,s

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

SSC Police Driver Recruitment में ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 15 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के लिए कौनसा ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए?

SSC Constable Driver Bharti में फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों के पास वैध Heavy Motor Vehicle (HMV) ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है, इस भर्ती में लर्नर लाइसेंस स्वीकार्य नहीं होगा।

Leave a Comment