IB ACIO Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ACIO टेक्निकल भर्ती का 258 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, जल्दी करें आवेदन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने देश सेवा का जज्बा रखने वाले टेक-एक्सपर्ट्स के लिए शानदार मौका भर्ती निकाली है। असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO-II/Tech) के 258 टेक्निकल पदों पर भर्ती का फुल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। IB ACIO Recruitment 2025 विशेष रूप से कंप्यूटर साइंस & IT के 90 और इलेक्ट्रॉनिक्स & कम्युनिकेशन के 168 पदों पर नियुक्ति के लिए निकाली गई है।

IB ACIO Recruitment 2025
IB ACIO Recruitment 2025

चाहे आप किसी भी राज्य से हो, यदि आप सभी योग्यता मानदंड को पूरा करते है तो अभी पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते है। पूरे भारत के योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी का सपना पूरा करने का यह एक सुनहरा अवसर है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अक्टूबर 2025 से शुरू कर दी गई है। आवेदन करने की लास्ट डेट 16 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है।

यह भर्ती इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा ACIO II/ Tech Exam 2025 एडवर्टाइजमेंट नंबर के तहत 258 असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO-II/Tech) पदों के लिए निकाली गई है। चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 7 के अनुसार 44900 से 142400 रूपये तक मासिक वेतनमान दिया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

IB ACIO Recruitment 2025 Important Dates

IB ACIO टेक्निकल भर्ती 2025 के लिए 25 अक्टूबर को ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर 2025 तय की गई है। आवेदन फॉर्म भरे जाने के बाद लिखित परीक्षा तिथि की घोषणा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

Read Also…ग्रुप 2 सब ग्रुप 3 भर्ती का 454 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 12 नवंबर तक

IB ACIO Recruitment 2025 Vacancy Details

इंटेलिजेंस ब्यूरो ने कुल 258 रिक्त पदों पर नई भर्ती निकाली है। जिसमें UR, EWS, OBC, SC और ST के लिए श्रेणीवार अलग अलग पास संख्या निर्धारित की गई है, जिसका विस्तृत विवरण नीचे दिया गया है:

StreamUREWSOBCSCSTTotal Post
कंप्यूटर साइंस & Information Technology40724130690
Electronics & Communication7414442412168
कुल पद11421683718258

IB ACIO Recruitment 2025 Application Fees Details

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। इस भर्ती में जनरल, OBC और EWS वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 200 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। जबकि SC, ST, महिला अभ्यर्थी और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए 100 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है।

IB ACIO Recruitment 2025 Educational Qualification

इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र यानी कंप्यूटर साइंस या IT या इलेक्ट्रॉनिक्स या कम्युनिकेशन में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही, यह आवश्यक है कि अभ्यर्थियों ने GATE परीक्षा 2023, 2024 या 2025 में क्वालीफाई मार्क्स प्राप्त किए हों।

IB ACIO Recruitment 2025 Age Limit

इस भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 16 नवंबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्गों यानी SC, ST और OBC को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

IB ACIO Recruitment 2025 Selection Process & Exam Pattern

IB ACIO टेक्निकल भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित तीन चरणों में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा:

  • GATE स्कोर (750 अंक): सबसे पहले, GATE स्कोर के आधार पर रिक्त पदों की संख्या के 10 गुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
  • स्किल टेस्ट (250 अंक): शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
  • साक्षात्कार/इंटरव्यू (150 अंक): अंतिम चरण में साक्षात्कार होगा।
  • फाइनल चयन मेरिट लिस्ट इन तीनों चरणों में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। एवं अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

How to Apply for IB ACIO Recruitment 2025

IB ACIO Online Form भरने के लिए अभ्यर्थी यहां दी गई स्टेप बाई स्टेप जानकारी का पालन कर सकते है:

  • सबसे पहले IB की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in/en पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए इंटेलिजेंस ब्यूरो असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें।
  • इसके बाद ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करके अपनी बेसिक डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए पोर्टल में लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी सावधानीपूर्वक भरें।
  • अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें।
  • अंत में कैटेगरी अनुसार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म को फाइनल रूप में सबमिट करके भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

IB ACIO Recruitment 2025 Apply Online

Leave a Comment