Rajasthan Krishi Paryavekshak Vacancy 2025: राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के 1100 पदों पर बंपर भर्ती, यहां देखें A to Z पूरी जानकारी

Rajasthan Krishi Paryavekshak Vacancy 2025: क्या आप कृषि क्षेत्र में सरकारी नौकरी के साथ करियर बनाने का सपना देख रहे हैं? तो यह खुशखबरी आपके लिए ही है, दरअसल राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती 2025 की विज्ञप्ति जारी कर दी है, जिसमें कुल 1100 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। यह सिर्फ एक सरकारी नौकरी नहीं, बल्कि किसानों से जुड़कर देश की सेवा करने का एक शानदार मौका है। Rajasthan Krishi Paryavekshak Vacancy 2025 के लिए पात्रता, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, सैलरी, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस व आवेदन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।

Rajasthan Krishi Paryavekshak Vacancy 2025
Rajasthan Krishi Paryavekshak Vacancy 2025

अगर आपने एग्रीकल्चर के साथ 12वीं या बीएससी एग्रीकल्चर पास की है, तो आप कृषि पर्यवेक्षक भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती में गैर-अनुसूचित क्षेत्र के 944 और अनुसूचित क्षेत्र के 158 पद शामिल हैं, यह जॉब वैकेंसी आपके करियर को एक नई दिशा दे सकती है, जहां आप कृषि तकनीकों को किसानों तक पहुंचाने और उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। एग्रीकल्चर सुपरवाइजर से जुड़ी पूरी जानकारी और लेटेस्ट अपडेट के लिए यह पूरा आर्टिकल पढ़ें।

Rajasthan Krishi Paryavekshak Vacancy 2025 Highlight

Recruiting Body Rajasthan Staff Selection Board (RSSB)
Name of Post Agriculture Supervisor (कृषि पर्यवेक्षक)
No Of Post 1100
Application Mode Online
Application Starting Date Coming Soon
Salary Pay Matrix L-5 (Approx. ₹20,800 to ₹34,800)
Eligibility 12th Pass With Agriculture /B.Sc. in Agriculture
Exam Date March 8, 2026
Workplace Rajasthan
Category 12th Pass Sarkari Naukri 2025

Basic Details for Rajasthan Krishi Paryavekshak Vacancy 2025

कृषि क्षेत्र में सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती अपने सपने पूरे करने का तगड़ा मौका है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने कृषि विभाग में एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के कुल 1100 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। यह भर्ती राज्य के गैर-अनुसूचित क्षेत्र के लिए 944 एवं अनुसूचित क्षेत्र के लिए 158 पदों पर निकाली गई है।

राजस्थान में कृषि सुपरवाइजर के कार्य:

एक कृषि सुपरवाइजर का प्रमुख कार्य किसानों को खेती से जुड़ी आधुनिक तकनीकों, सरकारी योजनाओं और बेहतर फसल उत्पादन के तरीकों के बारे में सुझाव एवं जानकारी देना है। पर्यवेक्षकों के कुछ मुख्य कार्य इस प्रकार हैं:

  • किसानों को नई किस्म के बीज, उर्वरक, कीटनाशकों के बारे में जानकारी देना।
  • सरकारी कृषि योजनाओं जैसे Subsidies, Loans और Insurance इत्यादि का लाभ उठाने में उनकी सहायता करना।
  • फसल को बीमारियों और कीटों से बचाने के उपाय बताना।
  • कृषि विभाग के अधिकारियों और किसानों के बीच एक कड़ी के रूप में कार्य करना।
  • खेती से जुड़े डेटा और रिपोर्ट बनाना।

Rajasthan Krishi Paryavekshak Vacancy 2025 Post Details

राजस्थान कृषि विभाग में कृषि पर्यवेक्षक भर्ती कुल 1100 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गई हैं। इसमें 944 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्र के लिए और 158 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए निर्धारित किए गए हैं। Krishi Paryavekshak Sarkari Naukri का सपना देख रहे युवा श्रेणीवार पद संख्या विवरण ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देख सकते है।

Rajasthan Krishi Paryavekshak Vacancy 2025 Application Fees

राजस्थान कृषि सुपरवाइजर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क कैटेगरी के अनुसार अलग अलग तय किया गया है इसमें सामान्य श्रेणी के साथ-साथ क्रीमी लेयर के ओबीसी एवं एमबीसी वर्ग के लिए 600 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है, जबकि, एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमेन, PwBD, और नॉन-क्रीमी लेयर श्रेणी के ओबीसी और एमबीसी वर्ग के लिए 400 रूपये आवेदन शुल्क है। इस शुल्क का भुगतान उम्मीदवार ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, UPI या नेट बैंकिंग से कर सकते हैं।

Eligibility Criteria for Rajasthan Krishi Paryavekshak Vacancy 2025

राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती में फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा संबंधित सभी पात्रता मानदंडों का पालन करना आवश्यक है, इस भर्ती के लिए योग्यता संबंधित जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप दी गई है जो इस प्रकार है:

RSSB Krishi Paryavekshak Qualification 2025

राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर सरकारी नौकरी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कृषि विषय के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए, या फिर मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर/एग्रीकल्चर हॉर्टिकल्चर में बीएससी पास होने जरूरी है। उम्मीदवारों को राजस्थान की संस्कृति और देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी भाषा में कार्य करने का ज्ञान होना चाहिए।

Rajasthan Krishi Paryavekshak Age Limit 2025

इस भर्ती के लिए आवेदनकर्ताओं की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और ऊपरी आयु सीमा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी, इसके अलावा सरकारी नियम अनुसार राज्य के सभी ओबीसी, एससी, एसटी और विकलांग उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 3 से 5 वर्ष तक की छूट दी गई है।

Rajasthan Krishi Paryavekshak Exam Pattern And Syllabus 2025

राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर एग्जाम ऑफलाइन एवं वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा। इस भर्ती के लिए परीक्षा पैटर्न निम्नानुसार प्रकार है:

  • Total Marks 300
  • Total Questions 100
  • Exam Duration 02 Hours
  • Negative Marking 1/2 अंक
  • Passing Marks 40% अंक

विषयवार प्रश्न और अंकों का विवरण निम्नानुसार है:

Subjects Questions Marks
राजस्थान का सामान्य ज्ञान, इतिहास और संस्कृति 25 75
सामान्य हिंदी 15 45
शस्य विज्ञान 20 60
बागवानी (Horticulture) 20 60
पशुपालन (Animal Husbandry) 20 60
कुल 100 प्रश्न 300 अंक

परीक्षा में शानदार प्रदर्शन के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Rajasthan Agriculture Supervisor Syllabus 2025 की लेटेस्ट फुल डिटेल्स प्राप्त कर सकते है।

Rajasthan Krishi Paryavekshak Vacancy 2025 Selection Process

राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर वैकेंसी में उम्मीदवारों का चयन 300 अंकों की लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Test

Rajasthan Krishi Paryavekshak Salary 2025

राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 5 के आधार पर मासिक वेतन मिलेगा, जिसमे शुरुआती मूल वेतन लगभग 20,800 रूपये होगा। वहीं 2 वर्ष का प्रोबेशन पीरियड पूरा होने के बाद मूल वेतन और अन्य सरकारी भत्ते मिलाकर प्रतिमाह 34,800 रूपये तक सैलरी दी जाएगी।

How to Apply for Rajasthan Krishi Paryavekshak Vacancy 2025

Rajasthan Agriculture Supervisor Online Form भरने के लिए अभ्यर्थी यहां दी गई स्टेप बाय स्टेप जानकारी का पालन कर सकते है:

  • सर्वप्रथम राजस्थान रिक्रूटमेंट पोर्टल recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर नोटिस बोर्ड अनुभाग के तहत “Ongoing Recruitments” विकल्प पर क्लिक करें –

How to Apply for Rajasthan Krishi Paryavekshak Vacancy 2025

  • सक्रिय भर्तियों की लिस्ट में “Agriculture Supervisor Exam 2025 (RSSB)” के सामने “Apply Now” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एसएसओ आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड के जरिए पोर्टल पर Login करें –

How to Apply for Rajasthan Krishi Paryavekshak Vacancy 2025

  • लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड कर Recruitment Portal में जाकर कृषि पर्यवेक्षक भर्ती के लिए Apply Now पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर Agriculture Supervisor सलेक्ट करके आवेदन पत्र में व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी जानकारी सही सही भरें।
  • निर्धारित फॉर्मेट और आकार में पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और शैक्षणिक योग्यता संबंधित दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • दर्ज की गई जानकारी को चेक करके अंत में श्रेणीवार निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करें।
  • इसके बाद “Save & Submit” बटन पर क्लिक करके भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

Rajasthan Krishi Paryavekshak Vacancy 2025 Important Dates

राजस्थान कृषि सुपरवाइजर भर्ती का शोर्ट नोटिस 17 जुलाई 2025 को जारी कर दिया गया है, आवेदन की तारीखें जल्द ही फुल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद यहां अपडेट कर दी जाएगी, जबकि चयन बोर्ड द्वारा RSMSSB Exam Calendar 2025-26 में अन्य भर्तियों के साथ ही एग्रीकल्चर सुपरवाइजर एग्जाम डेट भी जारी कर दी है।

Event  Dates
Detailed Notification Released जल्द ही घोषित
Application Process Start जल्द ही घोषित
Last Date for Apply जल्द ही घोषित
RSSB Krishi Supervisor Exam Date 8 मार्च 2026
कृषि सुपरवाइजर एग्जाम सिटी जारी 4 मार्च 2026
एग्रीकल्चर सुपरवाइजर एडमिट कार्ड जारी 6 मार्च 2026
Agri. Sup Answer Key जारी 15 मार्च 2026 (संभावित)
कृषि पर्यवेक्षक फाइनल रिजल्ट जारी परीक्षा के 5-6 महीने बाद (संभावित)

Rajasthan Krishi Paryavekshak Vacancy 2025 Documents

आरएसएमएसएसबी कृषि पर्यवेक्षक Job Vacancy में आवेदन के लिए निम्नलिखित आवश्यक है:

  • एसएसओ आईडी और पासवर्ड
  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं मार्कशीट
  • कक्षा 12वीं मार्कशीट
  • बीएससी की मार्कशीट (यदि हो)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (JPG फॉर्मेट, 50-100 KB)
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर (JPG फॉर्मेट, 20-50 KB) इत्यादि।

How to Prepare for Rajasthan Agriculture Supervisor Exam Best Tips 2025

राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर एग्जाम में सफलता के लिए आप इन बेस्ट स्टडी टिप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • सिलेबस का विश्लेषण: परीक्षा के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को अच्छे से समझें और प्रत्येक विषय पर ध्यान दें।
  • नियमित अभ्यास: हर दिन एक फिक्स टाइम पर पढ़ाई का शेड्यूल बनाएं और पिछले साल के प्रश्नपत्रों को हल करने का अभ्यास करें, आप RSSB की वेबसाइट से भी agriculture supervisor previous year paper डाउनलोड कर सकते है।
  • मॉक टेस्ट: रेगुलर स्टडी के साथ ही मॉक टेस्ट भी अवश्य दें, ताकि आप अपनी स्पीड और सटीकता का पता लगा सकें।
  • रिवीजन: जो भी पढ़ें, उसका नियमित रूप से रिवीजन करते रहें ताकि पढ़ी हुई जानकारी लंबे समय तक याद रहे।
  • कमजोर विषयों पर फोकस: जिन विषयों में आप कमजोर हैं, उन पर ज्यादा समय दें और ऐसे टॉपिक को मजबूत बनाएं।
  • स्वास्थ्य: पढ़ाई के साथ साथ पर्याप्त पानी पीएं, 7 से 8 घंटे की पूरी नींद लें और पौष्टिक खाना खाएं।

Rajasthan Krishi Paryavekshak Vacancy 2025 Apply Online

RSMSSB Krishi Paryvekshak Notice Check Short Notification
RSMSSB Krishi Paryvekshak Notification PDF Coming Soon
Krishi Paryavekshak Apply Online Apply For Krishi Paryvekshak
Official Website RSMSSB Official Website
देखें अन्य सरकारी भर्तियां
Latest Jobs
Telegram Channel Join Our Telegram Channel

निष्कर्ष- राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती 2025 युवाओं के लिए Agriculture Department में Govt Job पाने का एक शानदार मौका है। इस पद के लिए समय पर तैयारी शुरू करके और इस लेख में दी गई जानकारी का सही पालन करके आप आसानी से सुपरवाइजर एग्जाम में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। हमें उम्मीद है कि इस आर्टिकल में आवश्यक जानकारी मिली है, यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके अवश्य बताएं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ) – Rajasthan Krishi Paryavekshak Recruitment 2025

राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक भर्ती 2025 में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या हैं?

एग्रीकल्चर विषय के साथ 12वीं या बीएससी पास सभी उम्मीदवार RSMSSB Agricultural Supervisor Bharti 2025 में आवेदन कर सकते हैं।

क्या अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी राजस्थान कृषि सुपरवाइजर भर्ती में आवेदन कर सकते हैं?

हां, अन्य राज्यों के उम्मीदवार Agriculture Supervisor Job Vacancy के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन इन्हें सामान्य श्रेणी के तहत ही माना जाएगा।

Leave a Comment