Rajasthan Senior Teacher Vacancy 2025: बीएड वालों के लिए 6500 पदों पर निकली राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan Senior Teacher Vacancy 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने कुछ दिन पहले 17 जुलाई 2025 को राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती बीएड अभ्यर्थियों के लिए शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। राजस्थान सेकंड ग्रेड वैकेंसी के जरिए हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान संस्कृत और गणित सहित 10 विषयों के 6500 रिक्त पद भरे जाएंगे।

Rajasthan Senior Teacher Vacancy 2025
Rajasthan Senior Teacher Vacancy 2025

योग्य अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। RPSC सेकेंडरी स्कूल टीचर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 अगस्त 2025 से होगी। आवेदन की लास्ट डेट 17 सितंबर 2025 रखी गई है। Rajasthan Senior Teacher Vacancy 2025 के लिए योग्यता मानदंड, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस और एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स सहित फुल डिटेल्स यहां दी गई है।

Rajasthan Senior Teacher Vacancy 2025 Highlight

Recruitment OrganizationRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Name of Post2nd Grade Teacher
DepartmentSecondary Education
No Of Post6500
Apply ProcessOnline
Application Starting Date19 August 2025
Last date of Apply17 September 2025
Who Can ApplyAll B.Ed Candidates
SalaryPay Level 11 Grade Pay 4200
CategoryRPSC Teacher Jobs 2025

Rajasthan Senior Teacher Vacancy 2025 Basic Details

राजस्थान में सीनियर टीचर बनने के लिए योग्यता और Career Options की जानकारी होना बहुत जरूरी है। लोक सेवा आयोग सेकंड ग्रेड के लिए परीक्षा आयोजित करता है। यह परीक्षा दो पेपर के लिए ऑफलाइन कराई जाती है। एक पेपर राजस्थान GK का एवं दूसरा चुने गए विषय पर आधारित होता है। अंतिम चयन के बाद इन शिक्षकों का मुख्य कार्य कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों को पढ़ाने का होता है।

शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए यह भर्ती बहुत अच्छा विकल्प है। इस पद पर चयन के बाद समाज में मान सम्मान के साथ ही मोटी सैलरी भी मिलती है, साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान का अवसर भी मिलता है। इस भर्ती में दो वर्ष के बाद नियमित वेतन वृद्धि और पदोन्नति भी की जाती हैं।

RPSC की महत्वपूर्ण भर्तियां –

Rajasthan Senior Teacher Vacancy 2025 Post Details

माध्यम शिक्षा विभाग में राजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती कुल 6500 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। इस भर्ती में राज्य के गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 5804 पद निर्धारित किए गए हैं जबकि अनुसूचित क्षेत्र के लिए 696 पद तय किए गए हैं। हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और गणित समेत कुल 10 विषयों के रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विषयवार विभिन्न निर्धारित की गई पद संख्या को आप इस प्रकार समझ सकते है:

SubjectNo Of Post
हिन्दी1052
अंग्रेजी1305
विज्ञान1355
सामाजिक विज्ञान401
उर्दू48
पंजाबी11
गणित1385
संस्कृत940
सिंधी02
गुजराती01
कुल6500 पद

Rajasthan Senior Teacher Vacancy 2025 Eligibility Criteria

राजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती 2025 में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए, साथ ही शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा मानदंडों को भी पूरा करना आवश्यक है।

Rajasthan Senior Teacher Qualification 2025

सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रासंगिक विषय में स्नातक उत्तीर्ण होने चाहिए, साथ ही आवेदकों के पास 2 वर्ष की बीएड डिग्री होना अनिवार्य है। आवेदकों को राजस्थान की संस्कृति और देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी भाषा में कार्य करने का ज्ञान होना चाहिए।

Rajasthan Senior Teacher Age Limit 2025

आरपीएससी सीनियर टीचर सरकारी नौकरी के लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है। जबकि ऊपरी आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। इस भर्ती में उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी। राज्य सरकार के नियम अनुसार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को ऊपरी आयु में 5 वर्ष की और ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष की छूट दी गई है।

Rajasthan Senior Teacher Vacancy 2025 Application Fees

राजस्थान सेकंड ग्रेड सीनियर टीचर भर्ती में सामान्य श्रेणी के लिए और क्रीमी लेयर ओबीसी एवं एमबीसी वर्ग के लिए 600 रूपये आवेदन शुल्क है। एससी, एसटी एवं नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी और एमबीसी वर्ग के साथ ही विकलांग कैंडिडेट्स के लिए 400 रूपये आवेदन शुल्क है।

Rajasthan Senior Teacher Exam Pattern And Syllabus 2025

  • RPSC 2nd Grade Vacancy में परीक्षा दो चरणों में होगी।
  • दोनों ही चरणों की परीक्षा वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार की होगी।
  • पहले चरण के पेपर में सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान विषय और दूसरे चरण के पेपर में प्रासंगिक विषय ज्ञान से सवाल पूछे जाएंगे।
  • गलत उत्तर करने पर दोनों ही पेपर में 1/3 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
  • उत्तीर्ण होने के लिए अभ्यर्थियों को सामान्य ज्ञान और प्रासंगिक विषय में अलग अलग 40- 40% अंक प्राप्त करने होंगे, एससी, एसटी को योग्यता अंकों में 5% की छूट दी गई है।
  • फाइनल मेरिट लिस्ट अधिकतम कट ऑफ मार्क्स के आधार पर ही बनाई जाएगी।

Paper 1 – सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान :

  • Total Questions: 100
  • Total Marks: 200
  • Exam Duration: 2 Hours
  • परीक्षा के विषय: राजस्थान का सामान्य ज्ञान, भारत एवं विश्व का सामान्य ज्ञान, शिक्षा एवं मनोविज्ञान, सामान्य विज्ञान

Paper 2 – प्रासंगिक विषय पर आधारित:

  • Total Questions: 150
  • Total Marks: 300
  • Duration of Paper: 2 घंटे 30 मिनट
  • परीक्षा के विषय: आपका चुना हुआ मुख्य विषय जैसे अंग्रेजी, गणित या 10 विषयों में से कोई भी एक।

Rajasthan Senior Teacher Vacancy 2025 Selection Process

राजस्थान सेकंड ग्रेड प्रतियोगिता परीक्षा सीधी भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन ऑफलाइन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

  • Written Exam (Paper I & Paper II)
  • Document Verification
  • Medical Test

Rajasthan Senior Teacher Salary 2025

राजस्थान सेकंड ग्रेड सीनियर टीचर भर्ती 2025 के लिए चयनित उम्मीदवारों को Pay Matrix Level 11 और ग्रेड पे 4200 के आधार पर शुरुआत में 37800 तक मूल वेतन दिया जाएगा। जबकि परिवीक्षा अवधि के बाद अधिकतम 119700 तक मूल वेतन मिलेगा। इसके अतिरिक्त इन कर्मचारियों को सरकार द्वारा DA, HRA और अन्य सरकारी भत्ते भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

How to Apply for Rajasthan Senior Teacher Vacancy 2025

राजस्थान शिक्षक भर्ती में आवेदन करने के लिए आसान तरीके से स्टेप बाय स्टेप जानकारी यहां दी गई है, इसके जरिए कोई भी अभ्यर्थी आसानी से फॉर्म जमा कर सकते है:

  • सर्वप्रथम आप राजस्थान रिक्रूटमेंट ऑफिशियल पोर्टल recruitment.rajasthan.gov.in पर चले जाएं।
  • इस पोर्टल के होमपेज पर आपको Notice Board के अनुभाग में ‘Ongoing Recruitment’ पर क्लिक करना है –

How to Apply for Rajasthan Senior Teacher Vacancy 2025

  • सक्रिय भर्तियों की लिस्ट में आप Senior Teacher Recruitment 2025 के सामने ‘Apply Now’ पर क्लिक करें।
  • अब आप एसएसओ ID, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Login पर क्लिक करें –

How to Apply for Rajasthan Senior Teacher Vacancy 2025

  • लॉगिन के बाद एसएसओ पोर्टल पर Recruitment Portal अनुभाग में जाएं।
  • यदि आपका RPSC OTR eKYC Process 2025 अभी पूरा नहीं है, तो आपको यहां पहले OTR eKYC का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • आवश्यक विवरण भरते हुए हिंदी अंग्रेजी हस्ताक्षर, फोटो और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करके इस प्रक्रिया को पूरा करें।
  • इसके बाद सक्रिय भर्तियों की सूची में राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक भर्ती 2025 के सामने ‘Apply Now’ पर क्लिक करके जिस विषय के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसे सलेक्ट करें।
  • अब आवेदन पत्र में OTR की लगभग पूरी जानकारी ऑटोमेटिकली फिल हो जाएगी, लेकिन अतिरिक्त रूप से मांगी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरते हुए Next पर क्लिक करें।
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और सभी दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • अंत में भरी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक चेक करते हुए “Save & Submit” पर क्लिक कर दें।
  • आवेदन पत्र जमा करने के बाद भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

Rajasthan Senior Teacher Vacancy 2025 Last Date

राजस्थान माध्यमिक विद्यालय शिक्षक भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना 17 जुलाई 2025 को जारी की गई है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 अगस्त 2025 से शुरू की जा रही है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि 17 सितंबर 2025 तक अपना फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। आवेदन आमंत्रित किए जाने के बाद आयोग द्वारा सेकंड ग्रेड एग्जाम 12 से 18 जुलाई 2026 तक आयोजित कराए जाएंगे। परीक्षा की यह तारीखें हमने आयोग द्वारा हाल ही में जारी किए गए RPSC Exam Calendar 2026 के आधार पर बताई है।

Best Tips for Rajasthan Senior Teacher Exam 2025 Preparation

  1. राजस्थान में सेकंड ग्रेड टीचर सरकारी नौकरी पाने के लिए और इसकी तैयारी के लिए सबसे पहले सिलेबस को समझें, ताकि पता चले क्या पढ़ना है, क्या नहीं पढ़ना है।
  2. इसके बाद एक ऐसा स्टडी प्लान बनाओ जिसमें प्रत्येक सब्जेक्ट को बराबर टाइम मिले।
  3. RPSC 2nd Grade Previous Year Papers को बार बार हल करते खूब प्रैक्टिस करें, इससे आपको सीनियर सेकेंडरी टीचर एग्जाम पैटर्न समझ आएगा और आपका एग्जाम टाइम मैनेजमेंट भी सुधरेगा।
  4. तैयारी को ओर अच्छा करने और अपनी कमियों को सुधारते के लिए Mock Test देना ना भूलें, क्योंकि ये आपकी तैयारी का रियलिटी चेक है।
  5. जो टॉपिक्स वीक लगें, उन पर एक्स्ट्रा फोकस करो। करंट अफेयर्स (Current affairs) से अपडेटेड रहो, खासकर राजस्थान से जुड़े।
  6. रिवीजन को अपनी आदत बना लो, जो पढ़ो उसे बार-बार दोहराते जाओ।
  7. सोशल मीडिया पर ज्ञानवर्धक ग्रुप्स से जुड़े रहो जहां हर दिन करेंट अफेयर्स इत्यादि शेयर किए जाते हो, पर डिस्ट्रैक्शन से बचो।
  8. हेल्दी खाना खाओ, प्रॉपर नींद लो, और स्ट्रेस को बाय-बाय कहो। हार्ड वर्क की जगह स्मार्ट वर्क करके अपना सपना पूरा करो।

Rajasthan Senior Teacher Vacancy 2025 Apply Online

RPSC Sr Sec Teacher Notification PDFCheck Notification PDF
RPSC 2nd Grade FormRPSC 2nd Grade Apply Online
Official Website RPSC Official Website 
Telegram ChannelJoin Our Telegram Channel
More Govt JobsCheck Latest Jobs

निष्कर्ष: – Rajasthan Senior Teacher Vacancy 2025 आपके लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है। लेकिन इसमें सक्सेस के लिए Smart Preparation जरूरी है। सीनियर टीचर सिलेबस को समझो और रेगुलर डिसिप्लिन में रहकर प्रैक्टिस करो और साथ ही मॉक टेस्ट से अपनी वीकनेस को स्ट्रेंथ में बदलें। इसके अलावा आप हमारे साथ जुड़े रहें ताकि आपको सभी लेटेस्ट अपडेट्स मिलती रहे।

ये सिर्फ एक 6500 पदों का एग्जाम नहीं, बल्कि आपकी पूरी लाइफ बदलने का मौका है। जहां आप टीचर बनकर देश के लिए फ्यूचर लीडर्स तैयार कर सकते है शिक्षा क्षेत्र में अपना योगदान दे सकते है। आपको यह जानकारी कैसी लगी, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ,s) – Rajasthan Senior Teacher Vacancy 2025

राजस्थान सेकंड ग्रेड स्कूल टीचर भर्ती में फॉर्म भरने की लास्ट डेट क्या है?

RPSC Second Grade Vacancy 2025 के लिए आयोग ने आवेदन 19 अगस्त से आमंत्रित किए है, आवेदन की अंतिम तिथि 17 सितम्बर 2025 है।

राजस्थान में सेकंड ग्रेड टीचर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

यदि आपके पास 2 वर्षीय बीएड की डिग्री है तो आप RPSC 2nd Grade Teacher Vacancy 2025 में आवेदन कर सकते है।

राजस्थान सेकंड ग्रेड एग्जाम 2025 कब है?

आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए RPSC Second Grade Exam 2025-26 का आयोजन 12 से 18 जुलाई 2026 तक कराया जाएगा।

Leave a Comment