RRB JE Recruitment 2025: रेलवे जूनियर इंजीनियर भर्ती का 2570 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

रेलवे का नाम सुनते ही लाखों करोड़ों युवाओं की आंखें चमक उठती हैं। अगर आप भी इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा लेकर बैठे है और अब एक सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे हैं, तो RRB JE Recruitment 2025 का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी है, क्योंकि भई आपके लिए साल 2025 की सबसे बड़ी खुशखबरी आ चुकी है, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आखिरकार जूनियर इंजीनियर (JE) के कुल 2570 पदों के लिए धमाकेदार नोटिफिकेशन 29 सितंबर 2025 को जारी कर दिया है।

RRB JE Recruitment 2025
RRB JE Recruitment 2025

RRB JE Bharti 2025 सिर्फ एक रेलवे नौकरी नहीं, बल्कि आपके करियर को सुरक्षित और शानदार बनाने का एक गोल्डन चांस है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2025 से शुरू की जा रही है, चयनित अभ्यर्थियों को 7वें वेतन आयोग के आधार पर पे लेवल 6 के अनुसार वेतन मिलेगा, बेसिक वेतन के रूप में 35400 से इन हैंड सैलरी 65000 रूपये तक मिलेंगे। रेलवे जेई भर्ती के लिए किसी भी राज्य के योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

रेलवे कनिष्ठ अभियंता भर्ती के आवेदन फॉर्म ऑनलाइन मांगे गए है, ऐसे में योग्य अभ्यर्थी RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके किसी भी रेलवे जॉन से अपना फॉर्म जमा कर सकते है। आवेदन पत्र जमा करने की RRB JE Last Date 30 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। इसके अलावा पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क, ऑनलाइन अप्लाई प्रॉसेस और सिलेक्शन प्रॉसेस सहित सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई भी, रोजाना ऐसी सरकारी जॉब्स लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन कर सकते हैं।

RRB JE Recruitment 2025 आवेदन की तारीखें

आरआरबी रेलवे जेई भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन 29 सितंबर 2025 को जारी किया गया है, इस विज्ञप्ति के अनुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र 31 अक्टूबर 2025 से आमंत्रित किए गए है, आवेदन फॉर्म सबमिट करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 रखी गई है, बता दें कि RRB JE Full Notification 31 अक्टूबर 2025 को जारी किया जाएगा।

RRB JE 2025 के लिए पद विवरण

आरआरबी रेलवे जेई भर्ती का आयोजन कुल 2570 रिक्त पदों को भरने के लिए किया जा रहा है, जिसमें जूनियर इंजीनियरिंग, डिपॉट मैटीरियल सुप्रिटेंडेंट इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग और मेटलर्जिकल असिस्टेंट इंजीनियरिंग सहित विभिन्न प्रकार के पद शामिल है, भर्ती के लिए निर्धारित वैकेंसी डिटेल्स एवं जोन-वाइज पदों का विवरण जानने के लिए आप RRB का डिटेल्ड ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते है, जो 31 अक्टूबर 2025 को जारी हो रहा है।

रेलवे जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए 3 जरूरी Eligibility

आरआरबी रेलवे जेई भर्ती नौकरी पाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए, इसके साथ ही अपनी यह 2 पात्रता (Eligibility) भी अवश्य चेक करें:

शैक्षणिक योग्यता:

रेलवे जूनियर इंजीनियर नौकरी के लिए अभ्यर्थियों के पास संबंधित इंजीनियरिंग फील्ड में B.Tech या BE इंजीनियरिंग डिग्री अथवा डिप्लोमा होना अनिवार्य है, इसके बिना आप यह फॉर्म अप्लाई नहीं कर पाएंगे।

आयु सीमा:

RRB JE Recruitment के लिए उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी, जिसके अनुसार न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए, वहीं ऊपरी आयु सीमा 33 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग में आने वाले SC, ST और OBC के अभ्यर्थियों को सरकारी नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में 3 से 5 वर्ष तक की छूट दी जाएगी।

RRB JE Recruitment 2025 वेतनमान (Salary/Pay Scale)

अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-6th के अनुसार मासिक वेतन मिलेगा, जो 7th Pay Commission के आधार पर तय किया जाएगा, जिसका मूल वेतन (Basic Pay) 35,400/- से शुरू होता है, इन हैंड सैलरी अधिकतम 65000 रूपये तक मिलेगी।

RRB JE 2025 की चयन प्रक्रिया के 3 मुख्य चरण

रेलवे जेई भर्ती सिर्फ एक परीक्षा पास करने से नहीं मिलती है, इसके लिए आपको अन्य सभी चरणों को भी सफलतापूर्वक पार करना आवश्यक है, जो इस प्रकार है:

  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट – 1 (CBT-1): यह एक प्रीलिम्स स्क्रीनिंग टेस्ट है, इसमें पास होने वाले अभ्यर्थी ही अगले चरण में जाएंगे।
  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट – 2 (CBT-2): यह दूसरा चरण यानी कि आरआरबी जेई मैंस एग्जाम है, अभ्यर्थियों का अंतिम चयन (Final Selection) इसी परीक्षा में प्राप्त अधिकतम अंकों के आधार पर होगा।
  • डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट (DV & Medical): CBT-2 में सफल और शार्टलिस्ट उम्मीदवारों को अगले अंतिम चरण के तहत सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन और मेडिकल फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

Read Also… दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल भर्ती के 509 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, 12वीं पास के लिए मौका 

RRB JE CBT-1 Exam Pattern 2025

रेलवे जूनियर इंजीनियर एग्जाम की तैयारी शुरू करने से पहले इसके सिलेबस के साथ ही एग्जाम पैटर्न को भी समझना आवश्यक है:

विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक   समय अवधि
गणित (Mathematics) 30 30 1 घंटा 30 मिनट
सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति (Reasoning) 25 25
सामान्य जागरूकता (General Awareness) 15 15
सामान्य विज्ञान (General Science) 30 30
कुल 100 100

नोट: RRB JE Recruitment 2025 एग्जाम में गलत उत्तर करने पर प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी होगी।

तैयारी शुरू करने की 3 Golden Tips, जो आपको फाइनल तक पहुंचाए

सिर्फ RRB JE Recruitment 2025 Online Form भरना ही काफी नहीं है, यदि आपको लाखों करोड़ों अभ्यर्थियों से आगे निकलकर फाइनल सिलेक्शन लेना है तो इन टिप्स को कभी ना भूलें:

  • ‘Non-Technical’ को हल्के में न लें: CBT-1 और CBT-2 दोनों में ‘जनरल अवेयरनेस’, ‘रीजनिंग’, और ‘मैथ्स’ से बड़ी संख्या में सवाल पूछे जाते है। इसलिए अपनी तैयारी का कम से कम 40% समय इन विषयों को मजबूत करने में लगाएं।
  • पुराने पेपर्स को टाइमर लगाकर हल करें: पिछले 5 सालों के RRB JE और RRB NTPC प्रीवियस ईयर पेपर्स को टाइमर लगाकर हल करे, इससे आपको एग्जाम पैटर्न को समझने में मदद मिलेगी, दूसरा आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के कठिनाई लेवल का भी सटीक अंदाजा लग जाएगा।
  • मॉक टेस्ट में सिर्फ गलतियां सुधारें: हर हफ्ते कम से कम एक फुल-लेंथ RRB JE मॉक टेस्ट दें। मॉक टेस्ट में आपका स्कोर कितना आया, यह उतना जरूरी नहीं है जितना यह कि आपने गलतियां कहां की है। उन गलतियों को पहचानें और अगले टेस्ट से पहले उस टॉपिक को पूरी तरह से मजबूत करें जहां आपसे गलतियां हुई है।
  • कट-ऑफ टारगेट: प्रीवियस ईयर की RRB JE Cut Off से इस बार 10% ज्यादा का लक्ष्य रखें, पिछले वर्षों के रुझानों के अनुसार CBT-1 में कट-ऑफ अक्सर 100 में से 60-70 के बीच रहा है। वहीं, CBT-2 पेपर कुल 150 अंकों का होता है जिसमें फाइनल सिलेक्शन के लिए न्यूनतम 90 से 110 के बीच स्कोर प्राप्त करना बेहद जरूरी है।

हमारा सुझाव: आपका लक्ष्य पिछली कट-ऑफ से कम से कम 10-15 अंक अधिक स्कोर प्राप्त करने का ही होना चाहिए। यदि आप अपनी कैटेगरी में यह लक्ष्य प्राप्त कर लेते हैं, तो आपकी रेलवे सरकारी नौकरी मानो लगभग 100% पक्की है।

RRB JE Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

रेलवे जूनियर इंजीनियर ऑनलाइन फॉर्म भरना बहुत आसान है, इसके लिए अभ्यर्थी यहां दिए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं और अपना RRB रीजन चुनें।
  • रजिस्ट्रेशन: अपने क्षेत्र के पोर्टल पर जाकर Junior Engineer Recruitment 2025 के सामने ‘Apply Online‘ पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को आवश्यक जानकारी दर्ज करते हुए ओटीपी वेरीफाई करके पूरा करें।
  • फॉर्म भरें: रजिस्ट्रेशन के बाद यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरते हुए पोर्टल में Login करें और फॉर्म में मांगी गई संपूर्ण व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी एकदम सही-सही भरें।
  • दस्तावेज और शुल्क: फोटो, सिग्नेचर और सभी जरूरी दस्तावेज निर्धारित फॉर्मेट में अपलोड करें, इसके बाद अपनी कैटेगरी अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • फाइनल सबमिट: फॉर्म में दर्ज की गई जानकारी को चेक करके इसे Final Submit कर दें और आरआरबी रेलवे जेई भर्ती फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

RRB JE Recruitment 2025 Apply Online

Railway JE Short Notice Check
Railway JE Apply Online Apply Now
Official Website Visit Now

निष्कर्ष: देर मत करो, आज ही तैयारी शुरू करो

RRB JE Vacancy 2025 सिर्फ एक मौका नहीं है, यह लाखों सपनों को पूरा करने का एक सुनहरा अवसर है। आवेदन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर से 30 नवंबर 2025 तक चलेगी। अगर आप रेलवे जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए सीरियस हैं, तो एक भी मिनट बर्बाद न करें, किताबें उठाएं, RRB JE सिलेबस को समझें, और आज ही पढ़ाई शुरू कर दें क्योंकि आपका भविष्य आपके हाथ में है।

Leave a Comment