10वीं पास के लिए रेलवे में करियर बनाने की Biggest Golden Opportunity, रेलवे में निकली RRC NWR Jaipur Vacancy 2025, जिसमें न कोई एग्जाम होगा, न कोई टेंशन, इस लेख में जानें पात्रता से लेकर चयन प्रक्रिया तक स्टेप बाय स्टेप अब कुछ।

नमस्ते दोस्तों, क्या आप भी रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और चाहते हैं कि आपका सिलेक्शन सिर्फ आपकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर हो, न कि किसी मुश्किल परीक्षा से, यदि हां, तो भारतीय नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे, जयपुर (NWR) ने 26 सितंबर 2025 को बंपर पदों पर RRC NWR Jaipur Vacancy 2025 की अधिसूचना जारी की है, जिसके अनुसार अप्रेंटिस के कुल 2162 रिक्त पदों को भरा जाएगा, आरआरसी एनडब्ल्यूआर जयपुर भर्ती के लिए किसी प्रकार की कोई लिखित परीक्षा का कोई टेस्ट नहीं होगा।
यह कोई आम भर्ती नहीं है, यह एक सीधी मेरिट आधारित भर्ती है, जिसमें अभ्यर्थियों का सिलेक्शन उनके शैक्षणिक योग्यता अंकों के आधार पर होगा, आरआरसी एनडब्ल्यूआर जयपुर भर्ती 2025 के लिए कोई भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, आवेदन ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से सबमिट करना होगा। बता दें कि फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 2 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है।
NWR Jaipur Apprentice की यह ट्रेनिंग भविष्य में Upcoming Railway Govt Jobs आसानी से पाने में बहुत ज्यादा सहायक होगी, इसलिए इसे नजरअंदाज न करें। रेलवे NWR जयपुर भर्ती में अजमेर, जयपुर, बीकानेर और जोधपुर डिविजन सहित विस्तृत पद संख्या, फॉर्म भरने का आसान तरीका, चयन प्रक्रिया और सैलरी सहित सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई है, पूरी डिटेल्स जानने के लिए कृपया इस आर्टिकल को बिना स्किप किए ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ें।
आवेदन की तारीखें (Application Dates)
रेलवे अप्रेंटिस जयपुर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन 26 सितंबर 2025 को ही जारी कर दिया गया है, वहीं ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 अक्टूबर 2025 से शुरू की गई है, अभ्यर्थी आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 नवंबर 2025 तक कभी भी फॉर्म जमा कर सकते हैं।
Event | Dates |
RRC NWR नोटिफिकेशन रिलीज | 26 सितंबर 2025 |
ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू | 03 अक्टूबर 2025 |
RRC NWR लास्ट डेट | 2 नवंबर 2025 (रात 11:59 बजे तक) |
पद संख्या विवरण Division-Wise Total Vacancy Details
रेलवे भर्ती सेल (RRC) जयपुर द्वारा RRC NWR Jaipur Vacancy 2025 का आयोजन कुल 2162 खाली पदों को भरने के लिए किया जा रहा है, जिसमे डिवीजन/यूनिट्स वाइज अप्रेंटिस के लिए निर्धारित पद विवरण आप यहां देख सकते है, डिवीजन/यूनिट अनुसार रिक्त पदों की संख्या इस प्रकार है:
Divisions/units | Total Slots/Vacancies |
मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय, जयपुर (DRM Office, Jaipur) | 545 |
मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय, बीकानेर (DRM Office, Bikaner) | 475 |
मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय, जोधपुर (DRM Office, Jodhpur) | 450 |
मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय, अजमेर (DRM Office, Ajmer) | 426 |
बी.टी.सी. कैरेज, अजमेर (B.T.C. Carriage, Ajmer) | 97 |
बी.टी.सी. लोको, अजमेर (B.T.C. LOCO, Ajmer) | 68 |
कैरेज वर्कशॉप जोधपुर (Carriage Workshop, Jodhpur) | 68 |
कैरेज वर्कशॉप बीकानेर (Carriage Workshop, Bikaner) | 33 |
सभी यूनिट्स का योग | 2162 |
आवेदन शुल्क (Application Fee)
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे जयपुर भर्ती फॉर्म भरने के लिए फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करनी होगी, जनरल और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपये रखा गया है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग (PwBD) और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया निःशुल्क रखी गई है।
RRC NWR Jaipur Vacancy 2025 Eligibility Criteria
आरआरसी एनडब्ल्यूआर जयपुर भर्ती में अप्रेंटिस पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को इन दो पात्रता मानदंड शर्तों को पूरा करना आवश्यक है, जो इस प्रकार है:
Educational Qualification:
RRC NWR Jaipur Vacancy में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थियों के पास प्रासंगिक ट्रेड में NCVT या SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (ITI) होना चाहिए।
आयु सीमा:
आरआरसी एनडब्ल्यूआर जयपुर भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष रखी गई है, जबकि अधिकतम ऊपरी आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है, उम्र की गणना 02 नवंबर 2025 के हिसाब से की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित वर्ग के एससी ओर एसटी एवं ओबीसी वर्ग और दिव्यांग उम्मीदवारों को 5 से 3 वर्ष एवं 10 वर्ष की छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
RRC NWR Jaipur Vacancy 2025 की सबसे खास बात है, की इसमें सिलेक्शन प्रोसेस बहुत सीधा है, आवेदकों का अंतिम चयन निम्नलिखित चरणों में पूरा किया जाएगा:
- No Exam: चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी!
- Merit List: चयन पूरी तरह से कक्षा 10वीं और ITI में प्राप्त अधिकतम अंकों के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।
- Document Verification & Medical Exam: अगले स्टेप के तहत मेरिट लिस्ट में शार्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
Read Also… वनरक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 13 अक्टूबर तक
सैलरी/ट्रेनिंग भत्ता (Stipend)
RRC NWR Jaipur Recruitment एक ट्रेनिंग बेसिस पर आधारित जॉब है, इसलिए आपको इसमें सैलरी नहीं, बल्कि ट्रेनिंग के दौरान मिलने वाला मासिक भत्ता (Stipend) दिया जाएगा। यह भत्ता और ट्रेनिंग की अवधि रेलवे बोर्ड के नियमों के अनुसार तय की जाएगी। सामान्य तौर पर यह भत्ता 7700 रूपये से 12050 रूपये तक हो सकता है।
How to Apply RRC NWR Jaipur Vacancy 2025
RRC NWR Jaipur Bharti के लिए आवेदन फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन ही भरे जा रहे है, घर बैठे आवेदन करने के लिए आप इन चरणों का पालन कर सकते हैं:
- सबसे पहले RRC जयपुर की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcjaipur.in ओपन करें।
- होमपेज पर Recruitment सेक्शन में जाकर RRC NWR Jaipur Apprentice Recruitment 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद New User? Register Now पर क्लिक करके आवश्यक जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- अब पोर्टल में पंजीकरण संख्या, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Login करें।
- अगले चरण में सिर्फ वो एक यूनिट चुनें, जैसे अजमेर, जयपुर, जोधपुर या बीकानेर जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते है।
- आवेदन फॉर्म में बेसिक, व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित सम्पूर्ण जानकारी को सही सही एवं ध्यानपूर्वक भरें।
- आवश्यक सभी दस्तावेजों को एवं पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर को स्कैन करके अपलोड करें।
- अंत में श्रेणीवार ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करके दर्ज की गई जानकारी को ध्यानपूर्वक चेक करें।
- फॉर्म को Final Submit करके इसका एक प्रिंटआउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Important Links
Download Official Notification PDF | Notification No. 04/2025 (NWR/AA) |
RRC NWR Apprentice Apply Online | Apply Now |
RRC Jaipur Official Website | RRC NWR |
Latest Govt Jobs Update | Join |
निष्कर्ष
RRC NWR Jaipur Vacancy 2025 आपके करियर को ऊंचाइयों तक ले जाने का शानदार मौका है। 2162 पदों पर बिना परीक्षा सीधी भर्ती की यह जानकारी हमने ऑफिशियल नोटिफिकेशन (04/2025) के आधार पर उपलब्ध कराई है, जो पूरी तरह से 100% सटीक और भरोसेमंद है। हमारी सलाह है कि आप आरआरसी एनडब्ल्यूआर जयपुर भर्ती लास्ट डेट 2 नवंबर 2025 की रात तक का इंतजार मत करो, फॉर्म में कोई गलती न हो, इसके लिए आज ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और तुरंत ऑनलाइन अप्लाई करें, यह आपके भविष्य के रेलवे करियर की बेहतरीन नींव है।