राजस्थान में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB), जयपुर ने आखिरकार एक बड़ी खुशखबरी दी है। बोर्ड द्वारा आबकारी विभाग, उदयपुर के लिए RSMSSB Jamadar Recruitment 2025 का नोटिफिकेशन 16 अक्टूबर को जारी किया गया है। इस भर्ती में कोई भी 12वीं पास महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

जमादार वैकेंसी के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से भरे जा रहे हैं, योग्य अभ्यर्थी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Jamadar Online Application Form सबमिट कर सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी, पात्रता मानदंड, जमादार फिजिकल एग्जाम, जमादार एग्जाम पैटर्न और सैलरी सहित संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है। बता दें कि राजस्थान जमादार ग्रेड सेकंड भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अक्टूबर 2025 से शुरू कर दी गई है।
RSMSSB Jamadar Recruitment 2025 Overview
Recruitment Organization | Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) |
पद का नाम | Jamadar Grade 2nd |
पद संख्या | 72 |
अप्लाई मोड | Online |
विज्ञापन संख्या | 07/2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 15 नवंबर 2025 |
Salary/Pay Scale | Pay Matrix Level-5 |
जॉब लोकेशन | राजस्थान |
कैटेगरी | 12वीं पास सरकारी नौकरी 2025 |
आधिकारिक वेबसाइट | rssb.rajasthan.gov.in |
Rajasthan Jamadar Recruitment 2025 Form Date
राजस्थान जमादार ग्रेड सेकंड भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन 16 अक्टूबर 2025 को जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 अक्टूबर 2025 से शुरू हो रही है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 नवंबर 2025 तक उम्मीदवार कभी भी एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात राजस्थान जमादार ग्रेड सेकंड एग्जाम का आयोजन 27 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। इसके लिए जमादार एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग 1 हफ्ते पूर्व 27 दिसंबर 2025 तक पोर्टल पर जारी किए जाएंगे।
Jamadar Vacancy Details
राजस्थान जमादार भर्ती का आयोजन कुल 72 रिक्त पदों को भरने के लिए किया जा रहा है, जिसमें राज्य के गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 64 पद निर्धारित किए गए हैं, जबकि अनुसूचित क्षेत्र के लिए 8 निर्धारित किए गए हैं। पद संख्या की अधिक जानकारी के लिए आप विज्ञप्ति चेक कर सकते हैं।
राजस्थान जमादार ग्रेड 2 आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से करना होगा, इस भर्ती में सामान्य वर्ग, क्रीमी लेयर ओबीसी एवं एमबीसी के साथ बाहरी राज्यों के आवेदकों के लिए 600 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है, जबकि राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर OBC एवं MBC के साथ EWS, SC, ST और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए 400 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है।
RSMSSB Jamadar Recruitment 2025 पात्रता मानदंड
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी भारतीय नागरिक होने चाहिए, साथ ही अभ्यर्थी CET 12वीं लेवल 2024 की परीक्षा कम से कम 40% अंकों के साथ उत्तीर्ण होने चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा से संबंधित महत्वपूर्ण मानदंडों को भी पूरा करना अनिवार्य है।
राजस्थान जमादार शैक्षणिक योग्यता
- जमादार ग्रेड सेकंड भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- आवेदकों के पास RS-CIT कंप्यूटर कोर्स या इसके समकक्ष कोई अन्य कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता CET 12th लेवल एग्जाम 2024 में न्यूनतम 40% अंकों के साथ उत्तीर्ण होने चाहिए।
- अभ्यर्थियों को राजस्थान की संस्कृति और देवनागरी लिपि में लिखित हिन्दी भाषा में कार्य करने का ज्ञान होना चाहिए।
RSSB जमादार आयु सीमा और आयु में छूट
Rajasthan Jamadar Vacancy 2025 में आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की गई है, अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा सरकारी नियम अनुसार आरक्षित वर्ग के सभी महिला पुरुष उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में विशेष छूट दी गई है।
आयु में छूट श्रेणीवार
सामान्य वर्ग की महिलाओं को: 5 वर्ष
OBC, MBC, EWS, SC, ST वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को: 5 वर्ष
OBC, MBC, EWS, SC, ST वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को: 10 वर्ष
विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को: कोई छूट नहीं
RSMSSB Jamadar Recruitment 2025 चयन प्रक्रिया
RSMSSB जमादार ग्रेड सेकंड वैकेंसी में उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों में किया जाएगा:
- Prelims Shortlisting: CET 12th लेवल एग्जाम 2024 के स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट किया जाएगा।
- Written Exam: शार्टलिस्ट अभ्यर्थियों को 27 दिसंबर 2025 को ऑफलाइन परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
- Jamadar Physical Test: लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को PMT और PET टेस्ट में शामिल किया जाएगा।
- DV & Medical: अंत में योग्य अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।
RSMSSB Jamadar Syllabus& Exam Pattern 2025
- राजस्थान जमादार भर्ती परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी।
- इस परीक्षा में विभिन्न विषयों से कुल 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- लिखित भर्ती परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।
- अभ्यर्थियों को पेपर हल करने के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
- गलत उत्तर करने और अनुत्तरित प्रश्नों के गोले ना भरने पर 1/3 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
- विशेष नियम: प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 विकल्प दिए जाएंगे, जिसमें उत्तर न देने पर 5वां विकल्प ‘E’ भरना अनिवार्य है।
- विषयवार निर्धारित प्रश्न और अंकों का विवरण इस प्रकार है:
- सामान्य ज्ञान, सामाजिक अध्ययन, इतिहास, भूगोल, कला एवं संस्कृति: 50/50
- सामान्य दैनिक विज्ञान: 20/20
- गणित: 15/15
- राष्ट्रीय व राजस्थान राज्य की समसामयिक घटनाएं (Current Affairs): 15/15
- कुल प्रश्न/अंक: 100/100
RSMSSB Jamadar Physical Test 2025 Details
- फिजिकल टेस्ट के अंतर्गत शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PMT & PET) का आयोजन किया जाएगा।
- लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट में भी सफल होना अनिवार्य है, जिसके लिए आवश्यक मापदंड इस प्रकार हैं:
Jamadar PMT Test:Test General Area (Male) General Area (Female) Saharia & TSP Areas (Male) Saharia & TSP Areas (TSP Female) Height 168 से.मी. 152 से.मी. 160 से.मी. 145 से.मी. Chest 81 से.मी. (फैलाव न्यूनतम 5 से.मी.) लागू नहीं 74 से.मी. (फैलाव न्यूनतम 5 से.मी.) लागू नहीं Weight लागू नहीं 47.5 कि.ग्रा. लागू नहीं 43 कि.ग्रा. Physical Efficiency Test (PET) –
उम्मीदवार दूरी समय सीमा पुरुष अभ्यर्थी 10 किलोमीटर 60 मिनट महिला अभ्यर्थी 5 किलोमीटर 35 मिनट भूतपूर्व सैनिक, सहरिया और TSP के SC/ST 5 किलोमीटर 30 मिनट How to Apply for RSMSSB Jamadar Recruitment 2025
राजस्थान जमादार भर्ती में ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आप यहां दिए गए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते है:
- सबसे पहले कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘Latest News’ अनुभाग में Rajasthan Jamadar Recruitment 2025 का नोटिफिकेशन डाउनलोड करके पात्रता मानदंड विवरणों को अच्छे से चेक कर लें।
- इसके बाद Apply Online पर क्लिक करके SSO आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करते हुए पोर्टल पर लॉगिन करें।
- एसएसओ पोर्टल के होमपेज पर ‘Recruitment Portal’ में Ongoing Recruitment के तहत ‘RSSB Jamadar Recruitment 2025’ के लिए दिए गए ‘Apply Now’ लिंक पर क्लिक करें।
- होमपेज पर जमादार पोस्ट को सलेक्ट करके आवेदन फॉर्म में मांगी गई आवश्यक व्यक्तिगत, शैक्षणिक और अन्य आवश्यक बेसिक जानकारी को दर्ज करते हुए Next पर क्लिक करें।
- सभी आवश्यक दस्तावेजों को, नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें।
- अंतिम चरण में ऑनलाइन OTR शुल्क का कैटेगरी अनुसार आवेदन भुगतान करके सबमिट पर क्लिक कर दें और फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।
Rajasthan Jamadar Recruitment 2025 Apply Online
निष्कर्ष
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा निकाली गई RSMSSB Jamadar Bharti 2025 राज्य के 12वीं पास और CET क्वालीफाई कर चुके युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है। क्योंकि इस भर्ती में आपको आबकारी विभाग में परमानेंट नौकरी पाने का मौका मिल रहा है। अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2025 से पहले ही फॉर्म जमा करके एग्जाम प्रिपरेशन शुरू कर सकते है।